Mourning In The Cricket World Amid World Cup 2023 This Legend Of Pakistan Team Passes Away

Pakistan Team: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का खुमार इस समय तमाम क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके है। प्वॉइंट्स टेबल के शिखर पर इस वक्त टीम इंडिया (Team India) का कब्जा है। उन्होंने अब तक अपने तीन में से तीन मुकाबले जीते हैं। हालांकि इस मेगा इवेंट के बीच में ही एक अत्यंत दुखद खबर आ रही है। दरअसल ये समाचार पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के खेमे से है। इसे जानकर तमाम क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मायूसी छा जाएगी।

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खेमे से आई बुरी खबर

Pakistan Team
Pakistan Team

क्रिकेट का रोमांच कई गुना बढ़ चुका है। भारत में आयोजित किए गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इन सब में सबसे रोचक मैच भारत बनाम पाकिस्तान हुआ था जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) को टूर्नामेंट में पहली हार मिली थी। अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ 20 अक्टूबर को होगा। हालांकि उससे पहले उनके खेमे से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल उनकी टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बहन का देहांत हो गया।

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार पारी ने दिलाई महाराष्ट्र को शानदार जीत, 9 चौंके और 5 छक्कों के साथ सिर्फ इतने गेंदों में खेली 82 रनों की पारी

सोशल मीडिया के जरिए दी थी जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बहन ने अपनी आखिरी सांसें ली। इसकी सूचना खुद अफरीदी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। पहले उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि उनकी बहन जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। फिर उन्होंने बाद में एक और ट्वीट के माध्यम से बताया कि उनका देहांत हो गया है। बता दें कि उनके कुल 11 भाई-बहन हैं जिसमें 5 भाई और 5 बहनें शामिल हैं। इसमें अफरीदी अफरीदी पांचवें नंबर के हैं। इस खबर के आने के बाद तमाम क्रिकेट प्रशंसकों की आंखें नम हो गई हैं।

World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल, यहां जानिए टीम रैंकिंग, नेट रन रेट की पूरी जानकारी