Pakistan Team: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का खुमार इस समय तमाम क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके है। प्वॉइंट्स टेबल के शिखर पर इस वक्त टीम इंडिया (Team India) का कब्जा है। उन्होंने अब तक अपने तीन में से तीन मुकाबले जीते हैं। हालांकि इस मेगा इवेंट के बीच में ही एक अत्यंत दुखद खबर आ रही है। दरअसल ये समाचार पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के खेमे से है। इसे जानकर तमाम क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मायूसी छा जाएगी।
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खेमे से आई बुरी खबर

क्रिकेट का रोमांच कई गुना बढ़ चुका है। भारत में आयोजित किए गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इन सब में सबसे रोचक मैच भारत बनाम पाकिस्तान हुआ था जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) को टूर्नामेंट में पहली हार मिली थी। अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ 20 अक्टूबर को होगा। हालांकि उससे पहले उनके खेमे से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल उनकी टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बहन का देहांत हो गया।
सोशल मीडिया के जरिए दी थी जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बहन ने अपनी आखिरी सांसें ली। इसकी सूचना खुद अफरीदी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। पहले उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि उनकी बहन जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। फिर उन्होंने बाद में एक और ट्वीट के माध्यम से बताया कि उनका देहांत हो गया है। बता दें कि उनके कुल 11 भाई-बहन हैं जिसमें 5 भाई और 5 बहनें शामिल हैं। इसमें अफरीदी अफरीदी पांचवें नंबर के हैं। इस खबर के आने के बाद तमाम क्रिकेट प्रशंसकों की आंखें नम हो गई हैं।
(إِنَّا ِلِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ,)
Surely we belong to Allah and to him we shall return.
With Heavy hearts we inform you that our beloved Sister passed away and her Namaz e Janazah will be at 17.10.2023 after Zuhur prayer at Zakariya masjid main 26th street… https://t.co/Ly4sK6XVGT— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 17, 2023