Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6.. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में युवा क्रिकेटर का धमाल, 16 गेंदों में ठोके 90 रन, लगाया इतिहास का सबसे तेज शतक

Mpl Arshin Kulkarni Hits Fastest Century In Maharashtra Premier League Hit 90 Runs In 16 Balls
mpl arshin kulkarni hits fastest century in maharashtra premier league hit 90 runs in 16 balls

MPL: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) में कल पुणेरी बप्पा और ईगल नासिक टाइटंस के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। सांसे रोक देने वाले इस बेहद रोमांचक मैच में नासिक टाइटंस ने पुणेरी बप्पा को महज एक रन से हरा दिया। पहले खेलकर नासिक टाइटंस की टीम ने अपने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में खेलने उतरी पुणेरी बप्पा 202 रन ही बना सकी और इस तरह उन्हें मुकाबला एक रन से गंवाना पड़ा। ईगल नासिक टाइटंस की तरफ से अर्शीण कुलकर्णी ने शानदार शतक जड़ते हुए केवल 54 बॉल पर 117 रन ठोके। इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी चटकाए।

पुणेरी बप्पा ने जीता था टॉस

Arshin Kulkarni

पुणेरी बप्पा और ईगल नासिक टाइटंस की टीमों का बीते दिन महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) में आमना-सामना हुआ। टॉस जीता था पुणेरी बप्पा की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और नासिक टाइटंस ने पहले खेलकर विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से अर्शीण कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने बेहतरीन पारी खेली। 28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ते हुए केवल 54 बॉल पर 117 रन ठोके।

उनकी इस पारी में 13 छक्के और तीन चौके शामिल थे। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने भी अच्छी बैटिंग की और 28 गेंदों में 41 रन बनाए। इन पारियों के दम पर ईगल नासिक टाइटंस (MPL) ने अपने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

यह भी पढ़ें: SL vs UAE: 55 चौके, 500 से ज्यादा बने रन, मेंडिस-समरविक्रमा ने उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे, श्रीलंका को 175 रन से दिलाई बड़ी जीत

आखिरी गेंद तक चला रोमांचक मैच

Arshin Kulkarni

ईगल नासिक टाइटंस (MPL) द्वारा मिले 204 रनों के जवाब में पुणेरी बप्पा की शुरुआत बेहद शानदार रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाज पवन शाह (30) और यश क्षीरसागर (47) ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 36 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने धुआंधार पारी खेलते हुए केवल 23 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 50 रन ठोके। हालांकि पुणेरी बप्पा के लिए ये पारियां काम नहीं आई और उनकी टीम को एक रन से ये मैच गंवाना पड़ा। इस मैच के शतकवीर अर्शीण कुलकर्णी ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए चार विकेट लिए।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे पर टूरिस्ट बनकर रह जाएगा ये खिलाड़ी

Exit mobile version