Posted inक्रिकेट

साक्षी के प्यार में दुनिया भूल बैठे थे एमएस धोनी, फिर इस शख्स ने दोनों की प्रेम कहानी को किया अमर, शादी के बाद माही को मिली बड़ी-बड़ी कामयाबी

Ms Dhoni And Wife Sakshi Dhoni Love Story Before Marriage

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बीते दिन अपना 42वां जन्मदिन मनाया. अपने क्रिकेट करियर में कई बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले कैप्टन कूल ने पर्सनल लाइफ में भी काफी संघर्ष किया. उनकी लव लाइफ किसी से छिपी नहीं है. साक्षी धोनी को अपनी जीवनसाथी बनाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) को बहुत ज्यादा ही पसंद किया जाता है. 2007 में T20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद उन्हें पूरी दुनिया में अलग ही पहचान मिली. अप्रैल 2010 में वो IPL में भी चैंपियन बने. इसके बाद उनकी जिंदगी में और कामयाबी मिलने लगी जब साक्षी ने माही की लाइफ में एंट्री ली.

प्यार ने माही को कर दिया था पागल

आपको जानकर हैरानी होगी कि साक्षी और एमएस धोनी की मुलाकात बचपन में ही हो चुकी थी. दोनों रांची के एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे. लेकिन साक्षी की फैमिल देहरादून शिफ्ट हो गई और दोनों की मुलाकात में पूरे 10 साल बीत गए. इन 10 सालों में माही टीम इंडिया में एंट्री कर चुके थे और एक बड़ा नाम भी बन चुके थे. दोनों की 10 बाद पहली मुलाकात कोलकाता के होटल ताज में साक्षी इंटर्नशिप कर रहीं थीं.

उस दौरान टीम इंडिया मैच खेलने के लिए कोलकाता के होटल ताज में ही रुकी थी. और, इसी दौरान दोनों की एक दशक बाद मुलाकात हुई. दोनों के नैन लड़े और जिस रोज ऐसा हुआ वो दिन उस होटल में साक्षी का इंटर्नशिप का लास्ट डे था. नजरें मिलते ही माही उन पर अपना दिल हार बैठे थे. इसके बाद तो वो उनसे मिलने के लिए बस बहाने ढूंढने लगे थे. लेकिन ऐसा होने के लिए उनके पास नंबर होना था. जो एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास नहीं था. इस प्रेम कहानी में फिर मुख्य भूमिका उनके मैनेजर और दोस्त युद्धजीत दत्ता ने निभाई जो कि साक्षी के भी खास दोस्त थे.

साक्षी के साथ कैप्टन कूल की लवस्टोरी में उनके मैनेजर ने निभाई थी खास भूमिका

माही ने युद्धजीत दत्ता के जरिए साक्षी का नंबर निकाला. यहां से मैसेज की शुरूआत हुई. इसके बाद तो साक्षी को लगा जैसे कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. लेकिन, जब ये कन्फर्म हो गया कि वो एमएस धोनी ही थे तो फिर बातें भी शुरू हो गईं. मार्च 2008 से दोनों ने एक-दूसरे को जानना शुरू किया और अपनी प्यार की कहानी को दुनिया की नजरों से बिल्कुल छिपाकर रखा. ये सब इतना सीक्रट था कि दोनों की शादी की खबर की भनक तक किसी को नहीं लगी. 2 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 4 जुलाई 2010 को सात फेरे ले लिए.

एमएस धोनी (MS Dhoni) की लाइफ में साक्षी की एंट्री ने उन्हें हर कामयाबी दिलाई. साल 2011 में उन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जिताया. ये खुशी फैंस के दिल से उतरी भी नहीं थी कि उन्होंने आईपीएल में भी इसी साल चेन्नई को ट्रॉफी दिलाई. इस उपलब्धि के बाद तो उनके चाहने वालों की तादाद बढ़ने लगी थी. साक्षी के साथ शादी रचाने के बाद हर बदलते साल के साथ कामयाबी उनके कदम चूमने लगी.

धोनी के लिए साक्षी बनीं सबसे बड़ा लक

साल 2013 में एक बार फिर माही ने अपनी कप्तानी में भारत को इंग्लैंड की धरती पर चैंपियंस ट्रॉफी का ताज पहनाया. इसी के साथ वो ऐसे मात्र इकलौते कप्तान बने जिन्होंने तीन ICC खिताब अपने देश को जिताए. यूं तो एमएस धोनी (MS Dhoni) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, IPL की पिच पर उनकी उपलब्धियों की कहानी जारी है. हाल ही में उन्होंने सीएसके को 5वां आईपीएल खिताब जिताया था. इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा भी मौजूद थीं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर मचा बवाल, जॉनी बेयरस्टो और स्टीव स्मिथ के बीच जमकर हुई गहमागहमी, घटना का वीडियो वायरल

Exit mobile version