Posted inक्रिकेट

‘ONE LAST TIME’ चेन्नई पहुंचते ही एमएस धोनी ने किया अपने संन्यास का ऐलान, IPL 2025 को बताया आखिरी सीजन

Ms Dhoni Announced His Retirement As Soon As He Reached Chennai
MS Dhoni

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि, तब उन्होंने साफ़ किया कि वे इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखेंगे। सभी को लगा धोनी एक या दो साल आईपीएल खेलेंगे और फिर इसे भी अलविदा कह देंगे। मगर आज 5 साल बाद माही आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के लिए कमर कस रहे हैं। उनके लिए BCCI ने नियमों को भी बदल दिया।

लेकिन अब लगता है एमएस (MS Dhoni) ने अपना करियर समाप्त करने का फैसला ले लिया है। तय हो चुका है कि आईपीएल 2025 के साथ ही वे संन्यास का ऐलान कर लेंगे।

संन्यास लेने वाले हैं MS Dhoni!

Ms Dhoni

दरअसल, पिछले दो या तीन वर्षों से हर आईपीएल सीजन के बाद अटकलें लगाई जाती हैं, कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा। मगर ऐसा नहीं होता। हालांकि, इस बार माही ने खुद संकेत दिया है कि यह उनका अंतिम संस्करण हो सकता है। उन्हें कुछ दिन पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर एक अनोखी टी-शर्ट पहने देखा गया, जिसमें ‘मोर्स कोड’ में कुछ सन्देश लिया हुआ था। जब फैंस ने इस कोड का मतलब निकला तो उनका दिल टूट गया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फैंस को बड़ा झटका, 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले ऑलराउंडर ने लिया संन्यास

‘एक आखिरी बार’

धोनी की टी-शर्ट पर जो मोर्स कोड बना हुआ था, उसका मतलब है ‘ONE LAST TIME’। यानी की ‘एक आखिरी बार’। कुछ फैंस का मानना है कि मोर्स कोड की आखिरी लाइन में कुछ गलती है, लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने अपने संन्यास को लेकर हिंट दिया है।

आपको बता दें कि धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल 2025 में खिलाने के लिए बीसीसीआई ने अपने नियमों में भी बदलाव किये हैं। मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया, जो कि नियमों में बदलाव के कारण ही संभव हो पाया।

शानदार रहा है सफर

43 साल के एमएस धोनी (MS Dhoni) का आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। आईपीएल में खेले कुल 264 मुकाबलों में उन्होंने 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन जड़े हैं, जिसमें 24 अर्धशतक भी शामिल हैं। आईपीएल 2024 की बात करें तो थाला ने सभी 14 मुकाबले खेले और 220 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 161 रन बनाए।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलना है।

यह भी पढ़ें: B ग्रेड से सीधे A+ में जाएगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, 3 करोड़ से बढ़कर सीधे 7 CRORE रूपये लेगा अब सैलरी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version