Posted inक्रिकेट

IPL 2024 शेड्यूल से पहले एमएस धोनी का बड़ा फैसला, संन्यास के बाद इस खिलाड़ी को बनाएंगे CSK का कप्तान

Ms-Dhoni-Big-Decision-Before-Ipl-2024-Schedule-Will-Make-This-Player-The-Captain-Of-Csk-After-Retirement

MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस साल सभी टीमों ने कई बड़े बदलाव किए हैं जिसके चलते यह आईपीएल सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है. लेकिन इस साल ये आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Supe Kings) के लिए बेहद खास होने वाला है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. अब ऐसे में धोनी संन्यास लेने से पहले टीम के इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकते हैं.

MS Dhoni इस खिलाड़ी को सौंपेंगे कप्तानी

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं. ऐसे में वह आईपीएल से संन्यास लेने से पहले कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. माही टीम की कप्तानी टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंप सकते हैं. ऋतुराज पिछले कुछ सालों से टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आपको बता दें कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने टीम की उपकप्तानी की थी. ऐसे में धोनी के लिए ये फैसला लेना और भी आसान हो जाएगा.

VIDEO: ऋषभ पंत की मैदान पर हुई धमाकेदार वापसी, लगाए चौंके छक्के, IPL से पहले सभी गेंदबाजों को दे डाली चेतावनी

Chennai Super Kings के लिए खास होगा ये आईपीएल

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए यह आईपीएल बेहद खास होने वाला है. टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. हालाकिं, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि वह इस आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते हैं. माही इस समय 42 साल के हैं और इस उम्र में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है। टीम अब अपने कप्तान को इस साल ट्रॉफी जीतकर अच्छी विदाई देना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होते ही सरफराज खान को मिलेगा सरप्राइज, IPL 2024 में ये टीम 20 करोड़ तक देने को तैयार

Exit mobile version