MS Dhoni: शनिवार को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। नीली जर्सी वाली टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस सफलता के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी भारतीय खेमे को बधाई संदेश भेजा है।
MS Dhoni ने दी बधाई
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है। उनका कहना है कि मैच के दौरान उनके दिल की धड़कन बढ़ गई थी। साथ ही माही ने टीम इंडिया को जन्म दिन की तोहफा एडवांस में देने के लिए भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा,
“मेरी दिल की धड़कने बढ़ गई थी। शांत रहने, आत्मविश्वास रखने और आप लोगों ने जो किया वह काफी शानदार रहा। घर और दुनिया भर में सभी भारतीयों की ओर से विश्व कप को घर लाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ढेरों बधाइयां। जन्मदिन का उपहार देने के लिए धन्यवाद।” आपको बता दें की 7 जुलाई को धोनी (MS Dhoni) अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे।
यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, दूसरे ही ओवर में उड़ाई अफ्रीकी बल्लेबाज की गिल्ली: VIDEO
शानदार रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176/7 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट ने 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 (31) और शिवम दुबे ने 27 (16) रन की पारी खेली। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका एक समय पर मैच को पूरी तरह अपने कब्जे में कर चुकी थी, लेकिन आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों में मुकाबले को पलट दिया और टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब जीता दिया।
यह भी पढ़ें : अर्धशतक जड़ने के बावजूद विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर आपको भी आ जाएगा गुस्सा