Posted inक्रिकेट

‘हमने आखिरी चार गेंदे…..’ प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भी एम एस धोनी को नहीं आई शर्म, अपने प्लेयर्स की कर डाली खूब तारीफ

Ms-Dhoni-Even-After-Being-Out-Of-The-Playoffs-Ms-Dhoni-Was-Not-Ashamed-Praised-His-Players-A-Lot

MS Dhoni: आईपीएल 2025 का 49वां लीग मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जिसे पंजाब ने 4 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। तो वहीं धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। घरेलू मैदान पर मिली इस एकतरफा हार के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आए। तो आइए जानते हैं प्लेऑफ से बाहर होने के बाद क्या बोले कैप्टन कूल…..

प्लेऑफ से बाहर होने के बाद MS Dhoni ने कही ये बात

Ms Dhoni

पंजाब किंग्स के हाथों 4 विकेट से हारने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 का सफर समाप्त हो गया है। आपको बता दें, सीएसके प्लेऑफ के रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। पंजाब से हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजी – हाँ, यह पहली बार था जब हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए। लेकिन क्या यह बराबर स्कोर था? मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम था। हाँ, बल्लेबाजों से थोड़ी मांग थी लेकिन मुझे लगता है कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे। मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है। ब्रेविस और सैम के बीच साझेदारी शानदार थी। हमने आखिरी चार गेंदें नहीं खेलीं और दूसरे आखिरी ओवर में चार बल्लेबाज आउट हो गए। करीबी खेलों में, उन 7 गेंदों का बहुत मतलब होता है।’

यह भी पढ़ें: चहल के चक्रव्यूह के बाद अय्यर की दहाड़, पंजाब किंग्स ने सीएसके को 4 विकेट से रौंदा

इन खिलाड़ियों की तारीफ

Ms Dhoni

धोनी (MS Dhoni) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सैम करन पर कहा कि वह फाइटर है, यह हम सभी जानते हैं। जब भी वह आता है, वह योगदान देना चाहता है। दुर्भाग्य से अब तक, जब भी हमने उसे मौका देने की कोशिश की, विकेट धीमा था और उसे थोड़ा मुश्किल लगा। लेकिन आज का विकेट इस टूर्नामेंट में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था। यही कारण है कि मुझे लगा कि हमें 15 रन और चाहिए। आगे उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मिडिल ऑर्डर में मोमेंटम है और वह बहुत अच्छा फील्डर हैं और उसमें अच्छी ताकत है इसलिए वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री तक पहुंचा सकता है। वह फील्ड पर भी एनर्जी लाता है। हमें उस ताजी हवा की जरूरत थी, किसी ऐसे व्यक्ति की जो इस चक्रव्यूह में न फंसा हो।’

यह भी पढ़ें: W,W,W….. चेपॉक में कहर बनकर टूटा 34 वर्षीय ये गेंदबाज, 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका

Exit mobile version