Posted inक्रिकेट

धोनी की दीवानगी इस आदमी के लिए बनी काल, CSK का मैच देखने के लिए अपनी बेटी के साथ कर दी घिनौनी हरकत

Ms-Dhoni-Fans-Daughters-Fee-Table-Went-To-See-Tickets-Worth-Rs-64-Thousand

MS Dhoni : आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का मैच जहां कहीं भी होता है ‘येलो आर्मी फैंस’ वहां पहुंच ही जाते हैं और स्टेडियम पीले समंदर में बदल जाता है। जिसका सबसे बड़ा कारण है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)। इस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है और उनके लिए अपना प्यार जताने से फैंस भी पीछे नहीं रहते हैं।

लेकिन एक सच्चे क्रिकेट प्रशंसक का जुनून कभी-कभी हद पार कर जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और एमअस धोनी (MS Dhoni) का एक ऐसा ही फैन इन दिनों चर्चा में है जिसने थाला को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए अपनी एक कीमती और बड़ी चीज़ दांव पर लगा दी। तो चलिए जानते है धोनी के लिए इस मनचले फैन ने क्या किया।

इस फैन ने की MS Dhoni के लिए सारी हदें पार

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुक़ाबला चेन्नई के चेपौक मैदान में खेला गया। इस मैच और खासकर धोनी (MS Dhoni) को देखने के लिए हज़ारों फैंस स्टेडियम में मैच देखने आए थे। इन्हीं सब फैंस में से एक ऐसा फैन भी था जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा। दरअसल इस फैंस ने धोनी को देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदी और बेटियों की स्कूल फीस दांव पर लगा दी। स्पोर्टवॉक चेन्नई से बात करते हुए इस फैन ने बताया:

‘मुझे टिकट नहीं मिले, इसलिए मैंने उन्हें ब्लैक में खरीदा। यह कुल 64,000 रुपये का था। मुझे अभी भी स्कूल की फीस भरनी है। लेकिन हम एमअस धोनी (MS Dhoni) को सिर्फ एक बार देखना चाहते थे। मेरी तीन बेटियां और मैं बहुत खुश है।’

इसके साथ ही फैन की एक बेटी ने बात करते हुए कहा

‘मेरे पिता ने इन टिकटों को पाने के लिए बहुत मेहनत की है। जब धोनी (MS Dhoni) खेलने आये तो हमें बहुत खुशी हुई।’

MS Dhoni अपनी बल्लेबाज़ी से जीत रहे फैंस का दिल

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमअस धोनी (MS Dhoni) जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहें हैं। खबरों की मानो तो ये सीजन शायद धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है इसलिए अपने फैंस को खुश करने के लिए धोनी गज़ब की बल्लेबाज़ी कर रहें है। चेन्नई के थाला ने इस आईपीएल सीजन 5 मैचों में 185.71 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं जिसमे 4 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई की जीत ने CSK-GT का बिगाड़ा खेल, तो RCB की बन गई रेल, टॉप-4 में अब ये टीमें सबसे आगे

‘खुशनसीब हूं कि…’ आरसीबी को 7 विकेट पटखने के बाद ख़ुशी से झूमे हार्दिक पांड्या, अपने इन दो खिलाड़ियों को पहनाया जीत का तमगा

Exit mobile version