Posted inक्रिकेट

IPL के बीच एमएस धोनी को लगा बड़ा झटका, CSK का खूंखार ऑलराउंडर 1 साल के लिए हुआ बैन

Ms Dhoni Gets A Big Shock In The Middle Of Ipl, Csk All-Rounder Banned For 1 Year
MS Dhoni gets a big shock in the middle of IPL, CSK all-rounder banned for 1 year

CSK : IPL 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स और उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर को पूरे एक साल के लिए बैन कर दिया गया है। यह फैसला अचानक आया, जिससे CSK और उनके फैंस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

धोनी के लिए यह मुश्किल घड़ी साबित हो सकती है, क्योंकि यह ऑलराउंडर CSK की जीत की रणनीति का अहम हिस्सा हैं। अब सवाल यह है कि यह बैन क्यों लगा और इससे CSK की टीम पर क्या असर होगा?

CSK के खतरनाक ऑलराउंडरपर क्यों लगा बैन?

दरअसल हम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के जिस ऑलराउंडर की बात कर रहे हैं, वो हैं रवींद्र जडेजा, लेकिन रूकिये चौंकिये मत क्योंकि हालांकि यह मामला नया नहीं है, बल्कि IPL के शुरुआती दौर का है। साल 2008 में जब जडेजा राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, तब उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी थी।

जडेजा उस समय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा नहीं थे। साल 2009 के बाद जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स छोड़ने का मन बना लिया, लेकिन बिना किसी को बताए वह मुंबई इंडियंस के संपर्क में आ गए और फ्रेंचाइजी से सौदेबाजी करने लगे।

यह भी पढ़ें-श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया! 15 सदस्यीय दल में 12 ऑलराउंडर्स शामिल

IPL गवर्निंग काउंसिल ने लिया सख्त फैसला

IPL की गवर्निंग काउंसिल ने इस मामले की जांच की और पाया कि जडेजा ने अपने अनुबंध का उल्लंघन किया है। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी उनसे संबंधित दस्तावेज साझा किए, अनुशासनहीनता के चलते जडेजा पर पूरे एक साल के लिए बैन लगा दिया गया।

CSK में वापसी और धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ी बने

एक साल के बैन के बाद जडेजा ने वापसी की और धीरे-धीरे IPL में अपनी जगह पक्की कर ली। बाद में उन्होंने धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)  के लिए खेलना शुरू किया और टीम के सबसे महत्वपूर्ण ऑलराउंडर बन गए।

धोनी ने हमेशा उन पर भरोसा दिखाया और आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए जडेजा सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि, इस पुराने मामले को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन जडेजा अब IPL 2025 में धोनी के साथ CSK के लिए खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें-दूसरे निकाह के लिए मना करने पर ससुरालियों का फूटा गुस्सा, तलवार से बहू की काटी नाक और जीभ

Exit mobile version