5. असिन लोखंडवाला
साल 2010 में, मीडिया में ऐसी ख़बरें आई की एमएस धोनी (MS Dhoni) का बॉलीवुड अभिनेत्री असिन लोखंडवाला (Asin Lokhandwala) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 2010 में, धोनी को आईपीएल सेमीफाइनल से पहले असिन के घर जाते देखा गया था, जिससे अफवाहें उड़ीं। कथित तौर पर उस साल के अंत में साक्षी सिंह रावत से शादी करने से पहले असिन धोनी की आखिरी प्रेमिका थीं। हालाकिं, 2011 में, उन्हें श्रीलंका में एक कार्यक्रम में एक साथ देखा गया था।
केएल राहुल-बुमराह और सूर्या नहीं ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, गिल-ईशान को निकालेगा टीम इंडिया से बाहर