Posted inक्रिकेट

बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंच कर इन 3 कप्तानों ने जीती है टी20 ट्रॉफी, लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम भी शामिल 

Ms-Dhoni-Is-Also-In-List-Of-Aged-Captains-To-Win-T20-Trophies

Oldest Players to Lift T20 Trophies As Captain : सबसे ज्यादा उम्र में ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और सबसे महान कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) का भी नाम शामिल है। वैसे तो धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2020 में ही संन्यास ले लिया था। मगर उन्होंने अपने फैंस का दिल पूरी तरह नहीं तोड़ा और आईपीएल खेलते रहे जहां उन्होंने यह कारनामा करके इतिहास बनाया था। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

1. इमरान ताहिर (Imran Tahir )

सबसे ज्यादा उम्र में ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने हाल ही में सीपीएल 2023 टी20 लीग (CPL T20) जीतकर इतिहास रच दिया है। ताहिर ने 44 साल और 181 दिन की उम्र में ट्रॉफी जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड एम एस धोनी (MS Dhoni) के नाम था, जो अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ताहिर की कप्तानी में गुआना ऐमज़ॉन वारियर्स ने त्रिनबागो नाईट राइडर्स को हराकर यह ट्रॉफी जीती है।

Exit mobile version