Posted inक्रिकेट

VIDEO: धोनी ने सब को बनाया अपनी सादगी का दीवाना, गांव में साक्षी के साथ जाकर बच्चों-बूढों के साथ खिंचवाई तस्वीरें

Ms Dhoni Once Again Won Hearts Of Millions Went To A Village And Took Pictures With Fans

MS Dhoni: क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मैच विनर और बेहतरीन कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो योगदान दिए हैं वह अतुलनीय है। दुनियाभर के फैंस उनको प्यार करते हैं। यही वजह है कि वह जहां भी जाते हैं, लोगों की भीड़ उनकी एक झलक देखने के लिए बेकाबू हो जाती है। हालांकि धोनी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। वह जहां भी जाते हैं, अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकालकर फैंस के साथ फोटो जरूर खिंचवाते हैं। बीते दिन वह भारत के किसी गांव में गए जहां उन्होंने एक सामान्य परिवार के साथ तस्वीरें खिंचवाई जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

MS Dhoni ने कायम की सादगी की एक और मिसाल

Ms Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों राजस्थान के एक छोटे से गांव में घूमने निकले हुए हैं। उनके साथ उनकी वाइफ साक्षी भी मौजूद हैं। दरअसल यहां पहुंचकर उन्होंने कुलदेवी के मंदिर में पूजा अर्चना की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्हीं में से एक वीडियो जिसमें वह एक सामान्य परिवार के साथ तस्वीरें खिंचा रहे हैं। इसमें वह अपनी कैप्टन कूल की छवि के अनुरूप ही नजर आ रहे हैं और बिना धैर्य खोये सबके साथ बारी-बारी से फोटो खिंचवा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर हर कोई एक बार फिर माही (MS Dhoni) की सादगी का दीवाना हो गया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा

क्रिकेट की दुनिया से आजकल दूर हैं MS Dhoni

Ms Dhoni

टीम इंडिया (Team India) के इतिहास के सबसे बेहतर कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा। इसी साल आईपीएल (IPL) के 16वें संस्करण में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हीं की अगुवाई में पाचवीं बार चैंपियन बनी। 42 साल की उम्र में भी वह काफी फिट नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल वह एक बार फिर सीएसके के लिए खेलने वाले हैं। हालांकि आजकल वह क्रिकेट की दुनिया से दूर विज्ञापनों व पार्टी-फंक्शन में अधिक दिखाई दे रहे हैं। वहीं आए दिन उनका जिम करता हुआ वीडियो भी वायरल होता रहता है।

‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज

Exit mobile version