Posted inक्रिकेट

“यह टीम बहुत अच्छी है..” वर्ल्ड कप 2023 में एमएस धोनी ने भारत की जीत की पक्की, टीम इंडिया के लिए दिया ऐसा बयान 

Dhoni Told Whether Team India Will Be Able To Win The World Cup 2023?

MS Dhoni: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने शुरुआती पांच मैचों में लगातार जीत हासिल की है। इतना ही नहीं रोहित एंड कम्पनी सर्वाधिक 10 अंकों के साथ अंक तालिका में भी सबसे ऊपर विराजमान है। ऐसे में कई क्रिकेटर पंडितों और पूर्व दिग्गजों ने टीम इंडिया को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। मगर इसी बीच महान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के प्रदर्शन को लेकर अपने विचार सबके सामने रखे हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि माही ने नीली जर्सी वाली टीम को लेकर क्या कहा है।

MS Dhoni ने टीम इंडिया को लेकर क्या कहा?

Ms Dhoni

टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लगभग सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार ख़िताब भी टीम इंडिया ही जीतने वाली है। मगर जब महेंद्र सिंह धोनी ((MS Dhoni)) ने पूछा गया कि क्या टीम इंडिया इस बार भी वर्ल्ड कप चैंपियन बनेगी, तो उन्होंने इशारों ही इशारों में अपना जवाब दिया। उन्होंने कहा, ”

“यह टीम बहुत अच्छी है। टीम का संतुलन भी बहुत अच्छा है। सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। इसलिए सब कुछ बहुत अच्छा दिख रहा है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगा। बाकी समझदार को इशारा काफी होता है।”

धोनी (MS Dhoni) ने साफतौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी बातों से जाहिर है कि उन्हें भी लगता है कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा।

यह भी पढ़ें: “अब हुआ असली बैज़बॉल” श्रीलंका के सामने केवल 156 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उड़ाई धज्जियां

टीम इंडिया की अगली भिड़ंत इंग्लैंड से

Team India

टीम इंडिया को अब अपना अगला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले माना जा रहा था कि इंग्लैंड अपना ख़िताब डिफेंड कर सकता है, लेकिन इस बार अंग्रेजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है।

इंग्लैंड ने अभी तक 5 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, रोहित एंड कंपनी को इंग्लिश टीम को हल्के में नहीं आंकना होगा। इंग्लिश टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेला खत्म करेगा यशस्वी जायसवाल का करियर, दो शतक और दो अर्धशतक लगा टीम इंडिया में दोवदारी 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version