MS Dhoni: आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ है। इस सीजन टीम को एक के बाद एक करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण उन्हें जमकर ट्रोल भी होना पड़ रहा है। इन सब के बीच सीएसके के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। आपको बता दें, सीएसके के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
एक बार फिर CSK के कप्तान बने MS धोनी
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी (MS Dhoni) करते हुए नजर आएंगे। ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब बीच सीजन में धोनी को सीएसके की कमान सौंपी गई है, इससे पहले आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा की जगह धोनी ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशल अकाउंट पर जानकारी दे इस बात की पुष्टि की है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या धोनी की कैप्टेंसी में सीएसके कमबैक कर पाती है, या नहीं।
यह भी पढ़ें: कौड़ियों के दाम बिके इस खिलाड़ी ने IPL 2025 में मचाया कोहराम, गेंदबाजों का बना बुरा सपना
CSK को लगा बड़ा झटका
इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर लगातार रन बनाने में संघर्ष करते नजर आ रहा है। उनका कोई भी बल्लेबाज ज्याद देर तक क्रीज पर नहीं टिक पा रहा है। ऐसे में बीच सीजन ऋतुराज गायकवाड़ का चोटिल होकर बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
बतौर कप्तान कुछ ऐसे है आंकड़े
आईपीएल में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी की बात करें तो वह अब तक चेन्नई के लिए 226 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें से टीम ने 133 में जीत दर्ज की है, वहीं 91 में हार का सामना भी करना पड़ा है। सीएसके ने धोनी की कप्तानी में ही अब तक पांच बार खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। अब अगले मैच की बात की जाए तो सीएसके का मुकाबला केकेआर से चेन्नई में होगा। इसमें धोनी ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….आंधी-तूफान भी शर्मा जाए! ऑस्ट्रेलियाई सितारे ने कूटे 437 रन, बना डाले सारे रिकॉर्ड्स धूल