Posted inक्रिकेट

एमएस धोनी के चेले ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से उड़ाए बल्लेबाजों के परखच्चे, जडेजा-बुमराह को पछाड़कर निकला कई कदम आगे

Ms-Dhonis-Disciple-Showed-Amazing-Performance-In-Syed-Mushtaq-Ali-Trophy

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत में इस समय क्रिकेट का पीक सीजन चल रहा है। एक तरफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा। वहीं, दूसरी तरफ डोमेस्टिक क्रिकेट में वीनू मांकड़ ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी जैसे वाइट बॉल टूर्नामेंट भी जारी हैं। ऐसे में आए दिन कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहा है।

इसी क्रम में अब महान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक चेले ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में खेले गए एक मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। बल्लेबाजों पर बरसाए गए उनके कहर का आलम ऐसा है कि उनकी तुलना रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से हो रही है।

धोनी के चेले ने Syed Mushtaq Ali Trophy में मचाया धमाल

Syed Mushtaq Ali Trophy

गुरुवार यानी, 19 अक्टूबर को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के ग्रुप ए में मुमाई और बड़ोदा के बीच मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच को मुंबई ने 3 रन से अपने नाम किया। मुंबई की इस जीत में 28 साल के तेज गेंदबाज तुषार देशपांड का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बरोदा के तीन सबसे बड़े विकेट झटके।

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाज ज्यादा बड़ा लक्ष्य खड़ा नहीं कर सके। अगर तुषार देशपांड अपनी गेंदबाजी का कमाल नहीं दिखाते, तो मुंबई की हार निश्चित थी। तुषार ने सलामी बल्लेबाज ज्योतसनील सिंह (2) विष्णु सोलंकी (0) को आउट कर बड़ोदा को शुरूआती झटके दिया। इसके बड़ा जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे बड़ोदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या (62) को चलता कर उन्होंने मुंबई की जीत सुनिश्चित की।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले में 5 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए और 3 अहम विकेट हासिल किए। आपको बता दें कि तुषार देशपांड आईपीएल में एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, जहां उनका प्रदर्शन लगातर बेहतर होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

ऐसा रहा मैच का हाल

Mum Vs Broda

मुंबई और बड़ोदा के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy0 के इस मुकाबले में बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई के बल्लेबाज शायद इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए उन्होंने वे निर्धारित 20 ओवरों में स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट गवांकर 142 रन ही लगा पाए। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (38) और शिवम दुबे (35) ने सर्वाधिक रन बनाए।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ोदा की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मगर कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 50 गेंदों में 60 रन बनाते हुए टीम को जीत के पास ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तुषार देशपांडे ने उन्हें चलता कर दिया। इसके बाद शिवालिक शर्मा ने भी 30 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इसके बावजूद 20 ओवर पूरे होने के बाद बड़ोदा की टीम लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version