Posted inक्रिकेट

एमएस धोनी के OUT होते ही भड़की चेन्नई की फैन, बोली – ‘निचोड़ के रख दूंगी’, वायरल हुआ VIDEO

Ms-Dhonis-Fan-Got-Angry-After-He-Got-Out-In-Csk-Vs-Rr-Match-Ipl-2025

MS Dhoni : आईपीएल 2025 में कल चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में मुकाबला खेला था। इस मैच में हाई-वोल्टेज रोमांच अपने चरम पर था। तुषार देशपांडे की गेंद पर जब रवींद्र जडेजा ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर छक्का लगाया तो स्टेडियम में खुशी का माहौल था।

लेकिन जब सबकी निगाहें एमएस धोनी (MS Dhoni) पर थीं और फैंस उनके फिनिशिंग का इंतजार कर रहे थे। तभी एक ऐसा मोड़ आया जिसने पूरे स्टेडियम को चौंका दिया।

MS Dhoni के आउट होते ही फैन के चेहरे की बदली रंगत

बता दें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था। सीएसके मुश्किल में थी इसी बीच धोनी बल्लेबाजी करने आए जब टीम को जीत के लिए 25 गेंदों में 54 रन बनाने थे। धोनी (MS Dhoni) आमतौर पर ऐसे मैचों को फिनिश करते हैं लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में वह 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए।

धोनी (MS Dhoni) को शिमरॉन हेटमायर ने संदीप शर्मा की गेंद पर शानदार कैच लपककर आउट किया। लेकिन उनके आउट होते ही एक लड़की के रिएक्शन ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया। यह 20वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ जब संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए।

वीडियो में महिला फैन की प्रतिक्रिया हुई वायरल

मैदान पर लगे कैमरों ने एमएसडी के एक फैन की प्रतिक्रिया को कैद कर लिया। जो हैरान, निराश और गुस्से में नजर आ रही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। धोनी के आउट होने पर एक महिला फैन का रिएक्शन वायरल हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे।

शिमरॉन हेटमायर ने जैसे ही एमएस धोनी का कैच पकड़ा, कैमरे पर एक लड़की दिखी जिसने कुछ कहा तो नहीं लेकिन उसके चेहरे पर गुस्से के भाव साफ देखे जा सकते थे। इस महिला फैन ने गुस्से में अपनी उंगलियां मोड़ ली थीं।

चंद मिनटों में वायरल हुई ये लड़की

इस महिला फैन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में लड़की ने जिस तरह का रिएक्शन दिया। उससे साफ पता चलता है कि वह धोनी (MS Dhoni) की बहुत बड़ी फैन है। इसमें कोई शक नहीं कि धोनी का आउट होना करोड़ों फैंस के दिलों को तोड़ता है।

लेकिन गुवाहाटी के स्टेडियम में मौजूद लड़की ने जिस तरह का रिएक्शन दिया। उसने सोशल मीडिया पर लोगों को उसके बारे में बात करने पर मजबूर कर दिया।

CSK पर राजस्थान की हुई जीत

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धोनी (MS Dhoni) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए। जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल था। यह दूसरा मौका था जब संदीप शर्मा ने एमएस धोनी का विकेट लिया। और उन्होंने ऐसे समय पर विकेट लिया कि पूरा मैच पलट गया। इसके बाद राजस्थान ने मैच को अपनी झोली में डाल लिया था।

यह भी पढ़ें : मोईन अली ने बनाई IPL की सर्वश्रेष्ठ XI, रोहित शर्मा और अन्य बड़े नाम बाहर, इन खिलाड़ियों को दी जगह ..

Exit mobile version