Posted inक्रिकेट

एमएस धोनी का हाथ इस खिलाड़ी के लिए बना वरदान, एक रात में IPL 2025 का बन गया स्टार

Ipl 2025

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्होंने न जाने कितने खिलाड़ियों का भविष्य संवारा है. धोनी एक ऐसी शख्सियत है जो पर्दे के पीछे सारा काम करते हैं, लेकिन कभी उस बात का शोर नहीं करते. इसी में एक नाम ऐसे खिलाड़ी का आ रहा है जो धोनी को अपना बड़ा भाई और गुरु मानता है. इस खिलाड़ी के जीवन में धोनी के आने से काफी कुछ बदलाव हुआ है. यही वजह है कि धोनी का होना इस खिलाड़ी के जीवन में बहुत बड़ा वरदान साबित हो रहा है.

IPL 2025: धोनी का हाथ इस खिलाड़ी के लिए बना वरदान

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं खलील अहमद हैं, जिन्होंने धोनी के रहते डेब्यू करने का मौका पाया और उन्होंने भारतीय टीम के साथ दुनिया के कई हिस्सों में यात्रा की. आपको बता दें कि राष्ट्रीय टीम के लिए पहले ओवर डालने की खलील अहमद के सपने को धोनी ने हीं साकार किया था. चेन्नई सुपर किंग ने इस सीजन (IPL 2025) के लिए इस खिलाड़ी को 4.80 करोड रुपए में खरीदा है, जिन्होंने अपने पहले ही मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा को शून्य पर आउट कर दिया.

इससे यह साफ स्पष्ट नजर आ रहा है कि इस खिलाड़ी के अंदर इससे भी बड़े-बड़े कारनामे करने की काबिलियत है और उनके अंदर की छुपी कला को महेंद्र सिंह धोनी ने पहचानने का काम किया है, जो आज पूरी दुनिया में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने के लिए तैयार है. यह तो बस शुरुआत है. यह खिलाड़ी लंबी रेस का खिलाड़ी माना जा रहा है.

शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

आईपीएल 2024 में जब खलील अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया था तो उसके बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के रिजर्व प्लेयर में रखा गया था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिन्हें पहली बार 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. उसके बाद से इस खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन जारी है लेकिन धोनी की अगुवाई में इस खिलाड़ी को काफी कुछ सीखने को मिला है और इस युवा खिलाड़ी ने धोनी की टीम में रहकर एक से बढ़कर एक कारनामा दिखाएं.

Read Also: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, इस वजह से BCCI ने नहीं किया शामिल

Exit mobile version