Ms Dhoni'S Trump Card In 2011 World Cup Kicked Out By Bcci From Indian Squad Of World Cup 2015

World Cup 2023: 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है। भारत 12 साल बाद इसकी मेजबानी करने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमों पिछली बार 2019 वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेंगे। इसी बीच बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा करी दी। इस स्क्वॉड में 2011 विश्व कप चैंपियन टीम के दो सदस्य शामिल नहीं किए गए हैं। आइए जानें उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में।

भारत में होने जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन

World Cup 2023
World Cup 2023

विश्वभर के क्रिकेट प्रेमियों के चार साल का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल इस साल आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाएगा। बता दें कि इसकी मेजबानी इस बार भारत करने जा रहा है। इससे पहले 2019 में इंग्लैंड में विश्व कप खेला गया था जिसका खिताब मेजबान टीम इंग्लैंड ने जीता था। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज़ 5 अक्टूबर को होगा। पहले मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी व खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में वापसी करेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, जसप्रीत बुमराह की स्पीड को भी देता है मात

इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह

Team India
Team India

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस सूची में दो ऐसे नाम हैं जो 2011 विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे और जिनको टीम मैनेजमेंट ने बाहर का रास्ता दिखाया है। ये दो खिलाड़ी हैं आर अश्विन और अनुभवी लेग स्पिनर पियूष चावला। अश्विन ने भारत की तरफ से अब तक 113 मैच खेले हैं। वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी चावला ने पिछली बार 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बेजोर प्रदर्शन किया था। ऐसे में जबकि विश्व कप भारत में खेला जा रहा है, टीम मैनेजमेंट इनके अनुभवों का फायदा उठा सकती थी।

 

ब्रेकिंग न्यूज़: अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका