Posted inक्रिकेट

W,W,W,W,W,W…ऑटो ड्राइवर के बेटे ने टीम में जगह मिलते ही मचाया कोहरम, बांग्लादेश की धरती पर लूटी महफिल

W,W,W,W,W,W…ऑटो ड्राइवर के बेटे Mukesh Kumar ने टीम में जगह मिलते ही मचाया कोहरम, बांग्लादेश की धरती पर लूटी महफिल
W,W,W,W,W,W…ऑटो ड्राइवर के बेटे Mukesh Kumar ने टीम में जगह मिलते ही मचाया कोहरम, बांग्लादेश की धरती पर लूटी महफिल

W,W,W,W,W,W…ऑटो ड्राइवर के बेटे Mukesh Kumar ने टीम में जगह मिलते ही मचाया कोहरम, बांग्लादेश की धरती पर लूटी महफिल∼

BAN A vs IND A: भारत ए बनाम बांग्लादेश ए के बीच मंगलवार को दूसरा चारदिवसीय मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पड़ोसी मुल्क की धज्जियां उड़ा दी। बिहार के रहने वाले दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन इस मुकाबले में देखने लायक था। उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुटा दिए। साथ ही उन्होंने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपने कौशल का प्रमाण जबरदस्त प्रमाण दिया है।

Mukesh Kumar ने बांग्लादेश के खिलाफ की घातक गेंदबाजी

W,W,W,W,W,W…ऑटो ड्राइवर के बेटे Mukesh Kumar ने टीम में जगह मिलते ही मचाया कोहरम, बांग्लादेश की धरती पर लूटी महफिल

भारत ए बनाम बांग्लादेश ए के बीच दूसरा चारदिवसीय मुकाबला खेला गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन गए। उन्होंने पारी की शुरूआत से ही सटीक लाईन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों की लाइन अप को तोड़ के रख दिया। जिसकी वजजह से बांग्लादेश ए की टीम पहले ही मैच में 80.5 ओवर में महज 252 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा वाह-वाही मुकेश कुमार ने लूटी। उन्होंने अपने हिस्से से 15.5 ओवर में 40 रन लुटाकर 6 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। हालांकि इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके।

सरकारी नौकरी के बाद मुकेश ने क्रिकेट में किया डेब्यू

W,W,W,W,W,W…ऑटो ड्राइवर के बेटे Mukesh Kumar ने टीम में जगह मिलते ही मचाया कोहरम, बांग्लादेश की धरती पर लूटी महफिल

12 अक्टूबर 1993 को जन्में मुकेश कुमार (Mukesh kumar) ने ग्रेजुएशन के बाद 3 बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की परीक्षा दी है। उनके पिता चाहते थे कि उनके बेटा बड़ा होने के बाद सरकारी नौकरी करें। वहीं, प्रथम श्रेणी क्रिकेटर होने के कारण उन्हें CAG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय) विभाग में सरकारी नौकरी भी मिल गई। मुकेश के अनुसार उनके पिता को विश्वास नहीं था कि वह एक सफल क्रिकेटर भी बन सकते हैं। लेकिन जब मुकेश का सेलेक्शन 2022 में साउथ अफ्रीका एकदिवसीय सीरीज के लिए हुआ तब से उनके पिता ने उनका साथ देना शुरू किया।

 

यह भी पढ़िये :

Jasprit Bumrah Birthday: एक फटी टी शर्ट में गुजारा करने से लेकर टीम इंडिया का धाकड़ गेंदबाज बनने तक, आखिर कैसे बदली Jasprit Bumrah की किस्मत?|

VIDEO: LIVE मैच में पाक गेंदबाज ने खोया आपा, दर्शकों को पीटने के लिए दौड़ पड़े Hasan Ali, कैमरे में कैद हुई शर्मनाक घटना|

VIDEO: 19 साल की उम्र में Umran Malik को फेल कर रहा है यह गेंदबाज, 150 की रफ्तार से दागता है मिसाइल जैसी गेंद|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version