Posted inक्रिकेट

”मैं हमेशा से धोनी भैया से..” आखिरी ओवर में 12 रन बचाने वाले मुकेश कुमार ने एमएस धोनी से मिली सलाह का किया खुलासा 

Mukesh Kumar Reveals The Advice He Got From Ms Dhoni
Mukesh Kumar reveals the advice he got from MS Dhoni

MS Dhoni : भारत और वेस्टइंडीज की श्रृंखला में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। कुछ उन्ही खिलाड़ियों में मुकेश कुमार का नाम भी शामिल होता है। मुकेश कुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चुने जाने से पहले बंगाल के लिए तीन सीजन खेलते नजर आए थे। तीनों ही सीजन में इस गेंदबाज ने बढ़िया प्रदर्शन किया था। यही नहीं इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए भी मुकेश कुमार (Mukesh kumar) ने 10 मुकाबलों में 7 विकेट लिए थे। हाल ही में इस गेंदबाज ने अपने और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बीच हुई बातों का जिक्र किया और बताया कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सलाह उनके बेहद काम आई है।

महेंद्र सिंह धोनी ने दी मुकेश को यह काम की सलाह

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल हुए मुकेश कुमार (Mukesh kumar) हाल ही में उन दिग्गजों का शुक्रिया करते नजर आए जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ाने में मदद की। कुछ उन्ही खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम शामिल होता है। मुकेश कुमार ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा

”मैं हमेशा से धोनी भैया से मिलना चाहता था और कुछ चीजें पूछना चाहता था। यह आईपीएल के कारण हो सका। मैं उनसे मिला और पहली बात पूछी कि वो कप्‍तान या विकेटकीपर होने के नाते अपने गेंदबाज से सबसे पहले क्‍या कहते हैं?”

अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले मुकेश कुमार ने इसके आगे भी महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कई खूबसूरत बातें कहीं।

टीम इंडिया का कबीर सिंह निकला ये स्टार क्रिकेटर, प्यार में इतना डूबा कि अपने ही जिगरी दोस्त के पत्नी से कर ली शादी

महेंद्र सिंह धोनी ने दी हैं मुकेश कुमार को कई अहम सलाह

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में 12 रन बचाने वाले शानदार गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh kumar) इन दिनों लोगों को खूब प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने अपने और धोनी (MS Dhoni) की मुलाकात के बारे में बताया कि

”एमएस धोनी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा और कहा- मैं हर गेंदबाज से यह कहता हूं कि जब तक आप कोशिश नहीं करेंगे तो सीखेंगे नहीं। उन्‍होंने कहा कि आपको वो ही करने की जरुरत है जो आप चाहते हैं। अगर आप नहीं करेंगे तो सीखेंगे नहीं। उन्‍होंने कहा कि नतीजे की परवाह नहीं करो। बस जाओ और कोशिश करो। उन्‍होंने यह बात मुझे बहुत अच्‍छी तरह समझाई।”

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इस गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के भी कुछ खिलाड़ियों की तारीफ की जिन्होंने उनके करियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है।

मुकेश कुमार ने किया दिल्ली कैपिटल्स का शुक्रिया

Mukesh Kumar

बंगाल के लिए तीन सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में चुना था। भारतीय टीम में चुने जाने के बाद मुकेश कुमार (Mukesh kumar) ने कहा कि,

‘मैं दिल्‍ली कैपिटल्‍स का आभारी हूं कि उन्‍होंने मुझे मौका दिया। आईपीएल से बहुत कुछ सीखने को मिला। आईपीएल से पहले मैंने रणदेब भैया से बातचीत की थी कि दबाव को कैसे संभालना है। ईशांत शर्मा ने मेरी काफी मदद की। इस तरह गेंदबाजी कर। इस एंगल से गेंदबाजी करने की कोशिश कर। पिच पर कहां गेंदबाजी डालने की कोशिश करूं। यह सब ईशांत शर्मा ने सिखाया। उन्‍होंने मुझे अपनी गेंदबाजी में ज्‍यादा से ज्‍यादा शैली विकसित करने को कहा।”

मुकेश कुमार को उम्मीद है कि वह इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करेंगे और ऐसी ही उम्मीद उनके चाहने वालों को भी उनसे है ताकि भारत को एक नया सुपरस्टार मिल सके।

ये भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह का करियर खत्म करने आया विराट कोहली दोस्त, 150 KMPH की रफ्तार से उखाड़ता है स्टंप्स

Exit mobile version