Posted inक्रिकेट

पृथ्वी शॉ के साथ हंगामा करने वाली लड़की को मिली जमानत, देने होंगे इतने रुपए जुर्माना

पृथ्वी शॉ के साथ हंगामा करने वाली लड़की को मिली जमानत, देने होंगे इतने रुपए जुर्माना

Prithvi Shaw के साथ हंगामा करने वाली लड़की को मिली जमानत, देने होंगे इतने रुपए जुर्माना

कुछ दिनों पहले ही भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ मुंबई के सांताक्रूज में स्थित एक होटल के बाहर बदसलूकी होने का मामला सामने आया था। इस मामले के बाद पुलिस के द्वारा 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था जिसमें सपना गिल नाम की एक महिला प्रमुख आरोपी थी। अब इस विवाद को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं।

कोर्ट से मिली जमानत

Prithvi Shaw

इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी आठ आरोपियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसके बाद कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। लेकिन इसके बाद अंधेरी कोर्ट में सपना गिल (Sapna Gill) की जमानत याचिका डाली गई और फिर बीते 20 फरवरी के दिन अंधेरी कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी।

लेकिन आरोपियों को ₹10000 दंड का भी भुगतान करने के लिए कोर्ट के द्वारा कहा गया है। बता दें कि इस वार्ता को अंजाम देने में सपना गिल के साथ उनके दोस्त शोभित ठाकुर और अन्य छह आरोपी भी शामिल थे। इन सभी आरोपियों के ऊपर पृथ्वी के साथ जोर जबरदस्ती और मारपीट करने के आरोप लगे थे।

यह घटना कुछ दिन पहले मुंबई के सांताक्रूज में स्थित एक होटल के बाहर हुई थी। इस समय पृथ्वी अपने दोस्त सूरज यादव के साथ कार में बैठ कर आए थे और तभी सपना गिल ने उनके साथ एक सेल्फी ली। इसके थोड़ी देर बाद सपना अपने कुछ और दोस्तों को लेकर आई और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ और भी सेल्फी लेने की जिद करने लगी जिस पर पुरी ने कहा कि वह यहां पर इंजॉय करने आए हैं कृपया उन्हें तंग ना करें।

सेल्फी को लेकर हुआ था विवाद

पृथ्वी के द्वारा कही गई इस बात से नाराज होकर फिर इन सभी ने पृथ्वी के साथ जोर जबरदस्ती की और आरोप है कि इन आरोपियों ने कार के ऊपर भी पत्थरबाजी की। इसके तुरंत बाद होटल के कर्मचारियों के द्वारा इन सभी आरोपियों के नाम और नंबर सहित पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। गनीमत रही कि पृथ्वी शॉ इस हमले में सुरक्षित बच गए।

Exit mobile version