IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टी20 फॉर्मेट में रंगारंग टूर्नामेंट का आगाज होगा। और यही वजह है कि सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। मगर इन सब के बीच आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है।
आपको बता दें, मुम्बई इंडियंस का एक बेहद कीमती खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में नहीं खेल पाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….
नीता अंबानी को लगा बड़ा झटका
दरअसल आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। लेकिन इन सब के बीच नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस को करारा झटका लगा है। खबरों की माने तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सीएसके के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से बाहर हो गए है।
आपको जानकारी के लिए बता दें, कि नीता अंबानी की फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले 16.35 करोड़ रूपये में रिटेन किया था। लेकिन उनका सीएसके के खिलाफ पहले ही मैच में बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
इस वजह से नहीं खेल पाएंगे मैच
आपको बता दें, एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने एक मैच का बैन लगाया है। दरअसल इंडियन प्रीमियम लीग के नियमों के मुताबिक, अगर कोई टीम एक सीजन में तीन मैचों में स्लो-ओवर रेट की दोषी पाई जाती है, तो उस टीम के कप्तानों को सजा के तौर पर जुर्माने के साथ-साथ एक मैच का बैन भी झेलना पड़ता है।
हार्दिक की कप्तानी में एमआई की टीम पिछले सीजन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में निर्धारित समय में ओवर नहीं फेंक पाई थी। जिसकी वजह से उन पर एक मैच का बैन लगाया गया। और यही वजह है कि वे आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके चलते पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी इस नियम के तहत एक मैच का बैन झेलना पड़ा था।
आईपीएल में कुछ ऐसे रहे आंकड़े
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। स्टार क्रिकेटर के आईपीएल करियर की बात करे तो उनके इस टूर्नामेंट में आंकड़े जबरदस्त रहें है, उन्होंने 137 मैचों में 128 पारियों में 28.69 औसत से 2525 रन बनाएं है। वहीं गेंदबाजी के दौरान 93 पारियों में 64 विकेट लिए है।
यह भी पढ़ें: ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी…’ ऑस्ट्रेलिया को रौंद कर खुशी से झूम उठे रोहित शर्मा, जमकर की विराट कोहली की तारीफ