Posted inक्रिकेट

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने नियुक्त किया नया हेड कोच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

Mumbai Indians

Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने नए हेड कोच की घोषणा कर दी है। टीम की कमान अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को सौंपी गई है, जिनका कोचिंग में भी शानदार अनुभव रहा है। नए कोच की नियुक्ति से टीम को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है। फ्रेंचाइजी का मानना है कि उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों को निखारने में अहम भूमिका निभाएगा।

Mumbai Indians ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई को सौंपी जिम्मेदारी

दरअसल मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने कोचिंग जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी को सौंप दी है। लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, Mumbai Indians ने आईपीएल नहीं, बल्कि द हंड्रेड टीम ओवल इनविंसिबल्स की कोचिंग जिम्मेदारी मूडी को सैंपी है।

मूडी का कोचिंग अनुभव बेहद समृद्ध रहा है—वो पहले सनराइजर्स हैदराबाद, श्रीलंका नेशनल टीम और बिग बैश की कई टीमों के कोच रह चुके हैं। उनकी रणनीतिक सोच और आधुनिक क्रिकेट में फिटनेस और डेटा एनालिसिस को लेकर उनका जुनून इस टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज Jason Roy के खिलाफ ECB ने लगाया 2 मैचों का बैन, आईपीएल छोड़ना पड़ा भारी!

मुंबई इंडियंस की ग्लोबल क्रिकेट में नई छलांग

मुंबई इंडियंस अब केवल एक IPL टीम नहीं रही, बल्कि एक वैश्विक क्रिकेट ब्रांड में तब्दील हो चुकी है। फ्रेंचाइज़ी अब द हंड्रेड लीग की ओवल इनविंसिबल्स टीम में 49% हिस्सेदारी के साथ कदम रख चुकी है।

इससे पहले MI ने WPL (MI वुमन), SA20 (MI केपटाउन), और अमेरिका की MLC (MI न्यूयॉर्क) में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। अब ओवल इनविंसिबल्स उनकी छठी फ्रेंचाइज़ी बन गई है।

ECB की डील और काउंटी क्रिकेट को मजबूती

मुंबई इंडियंस और ECB (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) के बीच हुई यह डील क्रिकेट के जमीनी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इस डील से मिलने वाले राजस्व को इंग्लैंड के 18 काउंटी क्लब्स, एमसीसी व अन्य स्थानीय संस्थाओं में बांटा जाएगा।

इससे काउंटी क्रिकेट को आर्थिक मजबूती मिलेगी और युवा प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मिल सकेंगे। टॉम मूडी की कोचिंग और ओवल इनविंसिबल्स में नई साझेदारी इस बात का संकेत है कि मुंबई भविष्य के लिए पूरी तैयार है। उनकी रणनीति वैश्विक क्रिकेट पर कब्जा जमाने की है।

यह भी पढ़ें-IPL से संन्यास लेते ही दिनेश कार्तिक की हुई बल्ले-बल्ले, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली एंट्री

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version