Posted inक्रिकेट

RCB का दम निकालने के मुंबई इंडियंस ने कसी कमर, टीम में हुई दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाज की एंट्री

Mumbai-Indians-Are-Ready-To-Take-On-Rcb-The-Worlds-Most-Dangerous-Bowler-Enters-The-Team

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई है। अब तक खेले गए मैचों में टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया है। वहीं, अब सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20वें मैच के लिए एक-दूसरे से भिड़ने वाली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इस मैच के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाज की एंट्री हो गई है। तो आइए जानते हैं कौन है ये गेंदबाज….

Mumbai Indians में हुई इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री

Mumbai Indians

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस जिस पल का इंतजार कर रहे थे, आखिर वो आ ही गया। मुंबई इंडियंस टीम में शामिल दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में खेलने को तैयार हैं। टीम को अपना अगला मैच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले टीम ने जानकारी दी कि जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़ गए हैं और वह खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: इंजेक्शन से नशा करने के चक्कर में बैन हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन फिर भी खाता है बीफ-सुअर का मांस

Mumbai Indians ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

Mumbai Indians

दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पांचवे मैच में चोटिल हुए थे, जिसके बाद से ही वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे जबकि आईपीएल में भी उनके खेलने पर संशय बरकरार था। जिस तरह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का इस सीजन सफर रहा है, उस लिहाज से तो बुमराह का वापस टीम में लौटना हार्दिक पांड्या एंड टीम के लिए बड़ी राहत भरी खबर है।

आपको बता दें, 31 वर्षीय तेज गेंदबाज बुमराह की वापसी पर मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं। मुंबई इंडियंस ने जो वीडियो शेयर किया है, वो और उसकी एडिटिंग भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। एक शेर की वापसी के अंदाज में टीम ने लिखा कि ‘The Lion is Back’

यह भी पढ़ें: 2025 खत्म होते ही भारत के नए ODI कप्तान का होगा ऐलान, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी सँभालेगा कमान

Exit mobile version