Posted inक्रिकेट

हार्दिक पांड्या के कप्तान बनते ही गिरी मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू, इस टीम ने हासिल किया पहला स्थान

Mumbai Indians Becomes Fourth Most Valuable Team In Ipl Valuation Study 2024

Mumbai Indians : हाल ही में भारत में खेले जाने वाले दुनियां की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल का समापन हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 के खिताब पर कब्जा किया था। इस बीच वैश्विक निवेश बैंक हाउलिहान लोके ने आईपीएल वैल्यूएशन स्टडी 2024 की एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें आईपीएल टीमों की ब्रांड वैल्यू के बारें में बताया गया है। इसमें  आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बड़ा झटका लगा है। जिसके बारें में आगे हम विस्तार से बताने वाले है।

Mumbai Indians की लगा तगड़ा झटका

Mumbai Indians

हाउलिहान लोके द्वारा जारी किए गए आईपीएल वैल्यूएशन स्टडी 2024 (IPL Valuation Study 2024) में 5 बार की खिताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार 204 मिलियन अमेरिकी डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथी सबसे मूल्यवान टीम बनी है। जबकि पिछले साल तक मुंबई इंडियंस की टीम सबसे बड़ी ब्रांड वैल्यू वाली टीम थी।

ऐसा माना जा रहा है की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कप्तान बनने से फैंस नाराज थे और टीम प्रबंधन का विरोध भी किया था,वहीं इस साल टीम का प्रदर्शन भी बेहद साधारण रहा। शायद इसी वजह से मुंबई इंडियंस ब्रांड वैल्यू के मामले में नीचे है।

ये टीमें है टॉप पर

Rcb And Csk

ब्रांड वैल्यू के मामले में जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम चौथी सबसे मूल्यवान टीम बनी है। वहीं 5 बार की खिताब विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 231 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ सबसे मूल्यवान टीम बनी है। वहीं  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 227 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ नंबर 2 पर जबकि शाहरुख खान की सह मालिकाना वाली टीम और आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स 216 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ नंबर 3 पर है।

यह भी पढ़ें : जिसे वर्ल्ड कप 2024 में माना विलेन, वही टीम इंडिया के लिए बना संकटमोचक, जिताई भारत को हारी हुई बाजी

मुंबई इंडियंस से नीचे है ये टीमें

Mumbai Indians And Rajasthan Royals

वैश्विक निवेश बैंक हाउलिहान लोके द्वारा जारी किए गए आईपीएल वैल्यूएशन स्टडी 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) चौथे नंबर पर सबसे मूल्यवान टीम है। मुंबई के बाद 133 मिलियन डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साह राजस्थान रॉयल्स पांचवें,आईपीएल 2024 (IPL 2024) की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 132 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ छठी सबसे मूल्यवान टीम बनी है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाई जम्मू में हुए आतंकी हमले के खिलाफ इन्स्टाग्राम स्टोरी, अब दी सफाई

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version