जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)
आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये खर्च कर जोफ्रा आर्चर को अपनी स्क्वाड में शामिल किया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि आर्चर और बुमराह की जोड़ी विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ के रख देगी। आर्चर आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से चोट के कारण बाहर रहे थे, जबकि 2023 में भी वे सिर्फ 5 मैचों में अपना योगदान दे पाए। इस दौरान उन्होंने केवल 2 विकेट झटके और 9.50 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है।