Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में पांच बार की किताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इस सीजन 14 मुकाबले में से केवल चार मैच जीतने में ही सफल रह सकी जिसके कारण टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही। ऐसे में ऐसे में फंस के बीच यह चर्चा तेजी से की जा रही है की टीम तीन बड़े खिलाड़ियों को छोड़कर अगले सीजन सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
IPL 2024 में बहुत खराब रहा Mumbai Indians का प्रदर्शन
आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से फैंस यह उम्मीद लगाए हुए बैठे थे की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छठी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन ठीक नही रहा और टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में चूक गई। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली यह टीम इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। ऐसे में टीम प्रबंधन अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या समेत टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया,जिसको देखते हुए फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह,बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और टीम डेविड जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
यह भी पढ़ें : 2 गेंदों पर खाये 2 छक्के, तो बिना ओवर पूरा किये मैदान से बाहर निकले अर्जुन तेंदुलकर, सामने आई बड़ी वजह
इन दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वहीं अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में सभी टीमें केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है,ऐसे में यह कहा जा रहा है की मुंबई में इंडियंस रोहित और हार्दिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी इस सीजन अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन को खूब निराश किया।
यह भी पढें : अक्षय कुमार राजस्थान के इस गांव के लिए बने कुबेर देवता, लड़कियों के खाते में 14 साल तक हर महीने डालेंगे 1000 रुपए