Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2026 से पहले वह अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ रहे है, और किसी अन्य टीम में शामिल हो सकते है। यह खबर सामने आते ही आईपीएल जगत में हलचल मच गई है, क्योंकि रोहित और मुंबई इंडियंस का रिश्ता बेहद पुराना है और उनका नाम एमआई की पहचान बन चुका है।
क्या मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ रहे Rohit Sharma?
दरअसल हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जिगरी दोस्त अभिषेक नायर को केकेआर का नया हेड कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। नायर और रोहित का रिश्ता बेहद पुराना है, नायर ने रोहित की फिटनेस और उनकी मेंटल कंडीशनिंग में बेहद अहम भूमिका निभाई है, और यही वजह है कि ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि केकेआर अब रोहित को अपनी टीम में शामिल करने की तैयारी कर सकता है।
Rohit Sharma to KKR in IPL 2026? 🤔 With his mentor Abhishek Nayar now the head coach, the chances look stronger than ever! 💜🔥 #KKR #RohitSharma #IPL2026 pic.twitter.com/TxsqWNYCnH
— bhaskar kalita (@Bhaskarkalita77) October 27, 2025
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W… बांग्लादेशी गेंदबाजों का ऐतिहासिक प्रदर्शन, महज 6 रन पर इस टीम को किया ऑलआउट
रोहित ने भी जताई थी इच्छा
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल से रहा है। जिसमें उन्होंने केकेआर की कप्तानी संभालने की इच्छा जाहिर की थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि जब हिटमैन से पूछा गया कि मुंबई इंडियंस के अलावा आप किस आईपीएल टीम कप्तानी करना चाहेंगे? जिसके जवाब में उन्होंने कहां की ईडन गार्डन्स मेरा पसंदीदा मैदान है, और मुझे वहां खेलना बेहद पसंद है, इसलिए में केकेआर की कप्तानी करना चाहूंगा। अब जब उनके दोस्त केकेआर में नई भूमिका में नजर आने वाले है, तो ऐसे में उनकी कोलकाता में शामिल होने की संभावना और बढ़ गई है।
Throwback to this when Rohit said apart from MI he would like to captain KKR 💜
🚨 And now rumours and some sources claim his arrival to KKR soon 😳👀 pic.twitter.com/Vel5ZUfPnS
— Kau5tubh30 (@Kaustubh001ac) October 27, 2025
मुंबई इंडियंस को जिताए 5 खिताब
हालांकि, अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मुंबई इंडियन की फ्रेंचाइजी के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि टीम की ब्रांड वैल्यू बन गए है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 आईपीएल खिताब अपने नाम किए है, ऐसे में मुंबई किसी भी कीमत में अपने इस स्टार खिलाड़ी को खोना नहीं चाहेगी। हालांकि अभिषेक नायर केकेआर के नए हेड कोच बनने वाले है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हिटमैन आईपीएल 2026 से पहले केकेआर से जुड़ सकते है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…..टी20 इंटरनेशनल में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, 6 रन पर पूरी टीम OUT, बांग्लादेशी बॉलर्स ने मचाई तबाही
