चोटिल Jasprit Bumrah की जगह इस स्विंग गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने शामिल किया अपनी टीम में, आईपीएल में ले चुका है 100 से ज्यादा विकेट ∼
आईपीएल शुरु होने में अब बस कुछ ही हफ्ते रहे गए हैं। ऐसे में तमाम टीमें काफी जोर शोर से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच आईपीएल टाइटल जीते हैं।
हालांकि उनका पिछला साल बेहद खराब गया था और उनकी टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसी बीच मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। उनकी टीम के खतरनाक गेंदबाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम में इस डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज के शामिल किये जाने की पूरी संभावना है।
टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही लगा झटका
मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल(IPL 2023) शुरु होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। हाल ही में वह सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड गए थे। बता दें कि वहां उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हुई। हालांकि मैदान पर वापसी करने में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अभी लंबा समय लगने वाला है। इस तरह की चोट से फौरन उबरना किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। इस साल मुंबई इंडियंस में उनकी जगह इस युवा गेंदबाज के शामिल होने की उम्मीद है।
यह खिलाड़ी करेगा बुमराह को रिप्लेस
मुंबई इंडियंस के लिए पिछला आईपीएल अच्छा नहीं गया था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इस साल भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। टूर्नामेंट शुरु होने में कुछ हफ्ते ही बाकी है उससे पहली ही उनकी टीम के प्रमुख खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।
उनकी जगह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के युवा गेंदबाज संदीप शर्मा को शामिल किया जाएगा। संदीप शर्मा को आईपीएल 2023 ते ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। अब देखना है कि मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करती है या नहीं। बता दें कि संदीप शर्मा ने 104 आईपीएल मैचों में 114 विकेट झटके हैं और जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट है।
यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के प्रैक्टिस सेशन में महेंद्र सिंह धोनी के नो लुक शॉट ने मचाया धमाल, वीडियो वायरल
IPL में खेलने के लिए 3 खिलाड़ियों ने देश से गद्दारी! आगामी ODI सीरीज से अचानक हुए बाहर