Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस को पिछले दिन RCB के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलकर मुंबई इंडियस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम जैसे मैदान पर जो बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है वहां केवल 171 रन बनाए। RCB को इस लक्ष्य को पार करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने यह मुकाबला 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की कमियां खुलकर उजागर हुई। मुंबई ने सही टीम नहीं खिलाई जो उनके हार का सबसे बड़ा कारण बना। उनकी पास अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के रूप में एक शानदार युवा ऑलराउंडर था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल भी नहीं किया और तो और इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर भी नहीं रखा।
टूर्नामेंट का खराब आगाज

रविवार 2 अप्रैल को फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। इसी के साथ RCB ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। बता दें कि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही समझा। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 171 रन बनाए। 172 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम को विराट कोहली(82) और फाफ डुप्लेसिस (73) ने टीम को एक आसान जीत दिला दी। मुंबई इडियंस की आईपीएल 16 की शुरुआत हार के साथ हुई
युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी

मुंबई इंडियंस को कल के मुकाबले में RCB ने करारी शिकस्त दे दी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की रणनीति काम नहीं आई और उनका टूर्नामेंट का आगाज एक और संस्करण में खराब साबित हुआ। मुंबई इंडियंस की हार ने उन्हें अपनी गलतियों पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया। सबसे बड़ी गलती उनकी ये रही कि उन्होंने अपनी टीम के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बेंच पर बिठाए रखा। यह तीसरा साल है जब अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन उन्हें MI की टीम उन्हें मौके नहीं दे रही है। देखना है कि आने वाले मुकाबलों में उन्हें मौका मिलता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने लगाए वडा पाव के नारे, वीडियो हुआ वायरल