Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा को मिला पारिवारिक तोहफा, छोटे भाई ने संभाली मुंबई की कप्तानी

Mumbai-T20-League-Rohit-Sharma-Got-Family-Gift-His-Younger-Brother-Took-Over-Captaincy-Of-Mumbai

Mumbai T20 League: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, जिन्होंने क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक कारनामा किया है, जहां इस वक्त देखा जाए तो अब उन्हें एक बहुत बड़ा तोहफा मिला है, क्योंकि उनके छोटे भाई को मुंबई (Mumbai T20 League) की कमान सौपी गई है, जिनके लिए यह बेहद ही खुशी का पल है.

यहां इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा का छोटा भाई कहने का संदर्भ यह है क्योंकि यह खिलाड़ी रोहित शर्मा से उनके पिता के माध्यम से जुड़े हुए हैं जो रोहित शर्मा के कभी कोच हुआ करते थे, जिनसे रोहित ने क्रिकेट सीखा है.

Mumbai T20 League: रोहित शर्मा को मिला पारिवारिक तोहफा

आईपीएल 2025 के समापन के बाद क्रिकेट खिलाड़ी एक लीग में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका आयोजन एक बार फिर कई सालों बाद होने जा रहा है और यह लीग कोई और नहीं मुंबई टी-20 लीग (Mumbai T20 League) है, जिसकी नीलामी हाल ही में संपन्न हुई है, जिसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों पर लाखों की बोली लगाई गई है. 3 जून को जहां आईपीएल का फाइनल होगा, वही 4 जून से मुंबई टी-20 लीग की शुरुआत होगी जिसमें कुल आंठ टीमें खेलती नजर आएगी.

अब देखा जाए तो इस लीग के दौरान रोहित शर्मा को एक पारिवारिक तोहफा मिला है, जिनके छोटे भाई को मुंबई की टीम की कप्तानी संभालने का मौका मिला है. यह खिलाड़ी मुंबई क्रिकेट में सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक है जो अपनी शांत मानसिकता और स्मार्ट निर्णय लेने के लिए पहचाने जाते हैं.

छोटे भाई ने संभाली मुंबई की कप्तानी

हम यहां रोहित शर्मा के जिस छोटे भाई की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं सिद्धेश लाड है, जिन्हें मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने कप्तान नियुक्त किया है. 1 साल के लंबे ब्रेक के बाद इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से वापसी की और उनका कम बैक बेहद ही शानदार रहा. सिद्धेश लाड क्रिकेट जगत में एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो खेल को अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं, दबाव को झेल सकते हैं. उन्होंने हर फॉर्मेट में खेला है और हर भूमिका में अपना बेहतरीन योगदान दिया.

आपको बता दे कि इस बार मुंबई टी-20 लीग (Mumbai T20 League) जिसके अभी तक दो सीजन खेले जा चुके हैं, इस बार इसका तीसरा सीजन आयोजित होगा जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी. इस लीग की शुरुआत 4 जून से हो रही है जो 12 जून तक चलेगा. मैच वानखेडे स्टेडियम और डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Read Also: IPL 2025 के बाद PBKS छोड़ेंगे श्रेयस अय्यर? 30 करोड़ में मुंबई इंडियंस में होंगे शामिल

Exit mobile version