Posted inक्रिकेट

अजिंक्य रहाणे बने कप्तान, पृथ्वी शॉ हुए बाहर, तो इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका, रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए मुंबई टीम का ऐलान

Mumbai-Team-Announced-For-Ranji-Trophy-2024

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। सभी खेमे अपनी अपनी स्क्वाड्स का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी शुरुआती 2 मैचों के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

इस बार मुंबई की टीम में काफी बदलाव नजर आ रहे हैं। पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी मुंबई के लिए Ranji Trophy 2024 नहीं खेलेंगे। वहीं, एक बार फिर अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है। आइये आपको बताते हैं कि मुंबई की पूरी स्क्वाड कैसी है और इस बार टीम में क्या कुछ बदलाव दिखाई दे रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई टीम की कमान

Ajinkya Rahane

मुंबई ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की बागडोर शुरुआती दो मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में सौंपी है। रहाणे बिहार और आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रहाणे ने पिछले सीजन भी टीम की कमान संभाली थी, लेकिन टीम चौथे स्थान पर रही थी। वे नॉकआउट मैचों के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके थे। ऐसे में रहाणे इस बार मुंबई का 7 साल से ख़िताब जीतने का इन्तजार खत्म करने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके अलावा उन्हें हाल ही रेड बॉल क्रिकेट से अभ्यास करते हुए भी देखा गया था।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने 2024 के पहले ही दिन किया संन्यास का ऐलान!, इस खिलाड़ी को सौंपी CSK की जिम्मेदारी

2015-16 से ख़िताब नहीं जीत पाई है मुंबई

Mumbai

आपको बता दें कि मुंबई रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम है। उन्होंने टूर्नामेंट के 44.3 सीजन जीते हैं। यानि रणजी ट्रॉफी के अब तक खेले गए 88 सीजन में 39 बार ख़िताब मुंबई ने जीता है। मगर 2015-16 के बाद से वे एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं। हालांकि, मुंबई 2 बार फाइनल में पहुंची, लेकिन उन्हें दोनों बार शिकस्त झेलनी पड़ी।

इस बार मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचप्स होगा की रहाणे इन बड़े खिलाड़ियों के बिना किस तरह की रणनीति तैयार करते हैं।

Ranji Trophy 2024 के शुरुआती 2 मैचों के लिए मुंबई की टीम –

Ranji Trophy 2024

जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, हार्दिक तमोरे, सरफराज खान, शिवम दुबे, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस और अथर्व अंकोलेकर।

यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने नही लिया ODI से संन्यास, इस वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे, खुद किया कंफर्म

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version