चपरासी से लेकर टीम इंडिया में शामिल होने तक Murali Vijay ने दुखों में बिताया जीवन, अपने करीबी दोस्त डीके की पत्नी से शादी रचा दिया धोखा∼
टेस्ट क्रिकेट और टीम इंडिया में कई सालों तक शानदार प्रदर्शन करने वाले मुरली विजय (Murali Vijay) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। तमिलनाडु के एक छोटे से कस्बे में जन्में मुरली विजय का बचपन से ही पढ़ाई में कम खेल में ज्यादा मन लगता था। समय के साथ यह रूची धीरे – धीरे और ज्यादा बढ़ती गई। क्रिकेट के प्रति ये दीवानगी कुछ समय बाद इतनी बढ़ गई की मुरली विजय (Murali Vijay) पूरा दिन मैदान में ही बिताने लगे। उनके खेल का असर पढ़ाई पर इतना बढ़ने लगा कि वह अपनी क्लास में फेल तक होने लगे। ऐसे ही कई किस्से आज भी मुरली विजय के बारे में मशहूर हैं। तो चलिए इस आर्टिल के जरिये जानते हैं……
Murali Vijay को बचपन से ही था क्रिकेट का शौक
दरअसल खेल के प्रति मुरली विजय (Murali Vijay) के प्रेम इतना ज्यादा था कि उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ने लगा। इसकी वजह से 12वीं बोर्ड परीक्षा में उनके 40% अंक आए। जिसकी वजह से मुरली को अपने पिता के गुस्से का सामना करना पड़ा। उनके पिता उनके नंबर देखकर इतने नाराज था कि उन्होंने, मुरली से यह तक कह दिया था कि, तुम कभी जिंदगी में चपरासी तक नहीं बन पाओगे। बस यहीं बात टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज को इतनी बुरी लग गई कि उसने अपने जीवन में कुछ बनने का ठान लिया।
बता दें कि मुरली विजय (Murali Vijay) को अपनी पिता की बात इतनी बुरी लगी की उन्होंने अपने जीवन में कुछ कर दिखाने के लिए महज 17 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दो रोटी का जुगाड़ करने के लिए स्नूकर क्लब में काम किया और वहीं पर रहने लगे। इस दौरान मुरली ने इस काम से मिलने वाले पैसों से अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखा। साथ ही उन्होंने पढ़ाई के साथ क्रिकेट पर भी ध्यान दिया। अपनी इसी मेहनत के बलबूते मुरली आज के समय में क्रिकेट जगत का बड़ा नाम हैं।
मुरली ने दिनेश कार्तिक की पत्नी से की शादी
मुरली विजय अपने शांत स्वभाव और संतुलित व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें साधु की उपाधि से भी नवाजा गया हैं। हालांकि उनका नाम खबरों में तब उछला, जब आईपीएल सीजन 5 के दौरान मुरली विजय की नजदीकियां टीम इंडिया के गेंदबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पत्नी निकिता बंजारा से बढ़ने लगी। वहीं, धीरे-धीरे ये नजदीकियां दोस्ती से प्यार में बदल गई और मुरली विजय ने अपने करीबी दोस्त दिनेश की पत्नी निकिता से शादी कर ली। इस घटना के बाद से ही मुरली (Murali Vijay) और दिनेश की दोस्ती में हमेशा के लिए दरार पड़ गई।
मुरली विजय ने अपने करियर में खेले 61 टेस्ट मैच
गौरतलब है कि मुरली विजय (Murali Vijay) ने अपने करियर में भारत के लिए खेलते हुए कुल 61 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 38.9 की औसत से 3982 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होने धामकेदार बल्लेबाजी करते हुए टरनेशनल क्रिकेट में कुल 12 शतक जड़े थे। वहीं, आईपीएल में भी मुरली विजय ने 2 शतक के साथ 2619 रन अपने नाम किए थे। बहरहाल, आज भी उनका नाम क्रिकेट जगत में बेहद मशहूर हैं। वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। मुरली के आगे अच्छे से अच्छे गेंदबाद फेल हो जाते थे।
यह भी पढ़िये :