Posted inक्रिकेट

मर्डर का प्लान? मोहम्मद शमी की Ex पत्नी हसीन जहां के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानिए पूरा मामला

Murder Case Filed Against Mohammed Shami'S Wife Haseen Jahan
Murder case filed against Mohammed Shami's wife Haseen Jahan
Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पूर्व पत्नी हसीन जहां एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस बार मामला क्रिकेटर के साथ नहीं बल्कि उनके पड़ोसियों से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक पड़ोसी से झगड़े और मारपीट के चलते हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

अर्शी, हसीन जहां की पहली शादी से हुई बेटी हैं। यह घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की बताई जा रही है, जहां वह फिलहाल अपनी छोटी बेटी आयरा के साथ रह रही हैं।

शमी की पत्नी और बेटी पर लगा हत्या का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां का कथित तौर पर अपने पड़ोसियों के साथ जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। दावा किया जा रहा है कि हसीन जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रही थी।

जब पड़ोसियों ने इसका विरोध किया तो बहस बढ़ गई और कथित तौर पर मारपीट में बदल गई। जिसके बाद शमी की पत्नी जहां पार हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हसीन जहां काले रंग की टी-शर्ट और डेनिम में नजर आ रही हैं। वहीं उनकी पड़ोसी दलिया खातून मैक्सी और दुपट्टे में नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि हसीन जहां ईंटें हटा रही थी जबकि दलिया उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुई जहां पर FIR

झगड़ा तब शुरू हुआ जब हसीन जहां ने सूरी के वार्ड नंबर 5 में एक विवादित ज़मीन पर निर्माण कार्य शुरू किया, जो कथित तौर पर उनकी बेटी अर्शी जहाँ के नाम पर है। आरोप है कि जब दलिया खातून ने काम रोकने की कोशिश की, तो हसीन और उनकी बेटी ने उन पर हमला कर दिया।’

शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन और उनकी पहली शादी से हुई बेटी अर्शी जहां पर उनकी पड़ोसी दलिया खातून ने धारा 126 (2), 115 (2), 117 (2), 109, 351 (3) और 3 (5) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।

शमी और हसीन जहां के बीच भी चल रहा विवाद

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से विवाद के चलते हसीन जहां लंबे समय से अपनी बेटी आयरा के साथ बीरभूम में रह रही हैं। इन दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी (Mohammed Shami) को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।

जहां ने शमी पर प्रताड़ना, मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थी। जिसके बाद दोनों का केस कोर्ट में चल रहा है।

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की बेटी पर दर्ज हुआ केस, लगा पड़ोसी की हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version