Posted inक्रिकेट

4,4,4,4,4… Musheer Khan का तूफानी धमाका! बड़े भाई सरफराज को पछाड़कर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 18 चौकों के से ठोके नाबाद 203 रन

Musheer Khan

Musheer Khan: क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने भले ही लोकप्रियता कम हासिल की हो, इसके बावजूद भी उनके बल्ले से एक के बाद एक तूफानी पारी देखने को मिल रही है. भारतीय क्रिकेट टीम में सरफराज खान किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, यह तो हर कोई जानता है लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) उनसे भी चार कदम आगे निकल चुके हैं. क्रिज पर टिककर जब यह खिलाड़ी बल्लेबाजी करता है तो फिर गेंदबाजों की खैर नहीं होती.

आज हम मुशीर के ऐसे ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए दोहरा शतक लगाने का काम किया और क्रिकेट के क्षेत्र में एक ऐसा इतिहास रचा, जो वह हमेशा याद रखेंगे. एक खिलाड़ी की पारी खास तौर पर तब और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है, जब उसकी टीम का कोई भी बल्लेबाज सही से क्रीज पर नहीं टिक पाया हो. ऐसे समय में मुशीर ने अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन काम किया.

Musheer Khan: बड़े भाई को पछाड़कर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जिया

Musheer Khan

हम यहां मुशीर खान के जिस तूफानी शतकीय नाबाद पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने रणजी ट्रॉफी के साल 2024 सीजन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में खेला. मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी करने जब उतरे तो टीम को एक बेहतरीन उम्मीद थी लेकिन पृथ्वी के साथ भूपेन बुरी तरह फ्लॉप हुए. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मुशीर खान (Musheer Khan) के ऊपर अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी आई और उन्होंने इसे बखूबी निभाया.

मुशीर खान की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि वह इस मामले में अपने बड़े भाई सरफराज को भी पीछे छोड़ चुके हैं जिन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा और एक से बढ़कर एक शॉट लगाते नजर आए. मुशीर जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो हर दूसरी गेंद पर चौके- छक्के देखने को मिले. इसके बाद विरोधी गेंदबाज चाहकर भी उन्हें आउट नहीं कर पाए.

नाबाद 203 रन की पारी से रचा इतिहास

Musheer Khan

रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ मुशीर खान (Musheer Khan) ने 357 गेंद का सामना करते हुए 203 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 18 चौके लगाए जिन्होंने 56.86 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई कर दी. मुशीर की पारी इस मुकाबले में इसलिए भी अहम थी, क्योंकि ना ही तो टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज और ना ही मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी इस मैच में कमाल दिखा पाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे भी मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए.

इस मुकाबले में टॉस जीत कर जब मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो 384 और 569 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में बड़ौदा पहले इनिंग में 348 और 121 रन बनाने में कामयाब हुई. मुंबई ने पहले इनिंग जीतने के साथ ही इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया जहां वह मुशीर खान (Musheer Khan) को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया.

Read Also: Point Table: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए फाइनल हुई टॉप- 3 टीम, CSK का हुआ काम तमाम!

Exit mobile version