Posted inक्रिकेट

‘अगर मोदी जी पाकिस्तान….’ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुद नरेंद्र मोदी जाएंगे पाकिस्तान! पूर्व खिलाड़ी के बयान से मची खलबली

Narendra Modi Himself Will Visit Pakistan Before Champions Trophy
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: अगले आईसीसी इवेंट यानि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। फरवरी – मार्च में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेडियमों की मरम्मत करना भी शुरू कर दिया है। मगर अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने पर सहमति नहीं जताई है और संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है। मगर अब इसी बीच पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी ने अपने बयान से खलबली मचा दी है।

पीएम मोदी जाएंगे पाकिस्तान

Pm Modi

दरअसल, पाकिस्तान ने SCO समिट के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रित किया है। मगर पीएम मोदी का पाकिस्तान जाना अभी तक नहीं है। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अगर पीएम मोदी इस मीटिंग के लिए पाकिस्तान जाते हैं, तो टीम इंडिया भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह बात कही है।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक की हुई एंट्री, इन 3 युवाओं का डेब्यू!

क्या बोले बासित अली?

Pm Modi

बासित अली ने अपने वीडियो में कहा, “15 और 16 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान में एक समिट के लिए आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी के पीएम शहबाज शरीफ और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं। ऐसे में सही मायनों में वहां से हमें पता चलेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन के मद्देनजर भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी या नहीं।”

“इसके बाद अगले महीने आईसीसी की बैठक भी है, लेकिन यह बैठक पूरी तरह से अधूरी रह जाएगी अगर पीएम नरेंद्र मोदी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने पाकिस्तान आते हैं। अगर पीएम मोदी पाकिस्तान आते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलने पाकिस्तान आएगी।”

पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?

Ind Vs Pak

दरअसल, ख़राब राजनीतिक संबन्धों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती हैं। दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप के दौरान टकराते हैं। हालांकि, पिछले साल टीम इंडिया ने एशिया कप खेलने के लिए भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। नीली जर्सी वाली टीम ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।

मगर इसके बाद पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने भारत आई थी। ऐसे में अब भारत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें : हो गया कंफर्म, IPL 2025 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं, CSK के साथ खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा

Exit mobile version