Natasa Stankovic: टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया लौट गयीं थी। हालांकि, हार्दिक के साथ बीच अभी उनका तलाक नहीं हुआ, लेकिन इससे पहले ही नताशा ने अपना नया हमसफ़र ढूंढ लिया है और उसके साथ वे मुंबई घूमती हुई नजर आईं हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ दिखाई दे रहीं हैं।
वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) एक लड़के के साथ घूमती हुई नजर आ रहीं हैं। यह लड़का और कोई नहीं, बल्कि दिशा पाटनी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक है। माना जाता है कि अलेक्जेंडर और नताशा काफी अच्छे दोस्त हैं।
वीडियो देखकर लगता है दोनों जिम से घर जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने जिम आउटफिट पहनी हुई यही। दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं, जिसके बाद फैंस उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।
दो बार हुई शादी
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने दो बार शादी की थी। उन्होंने वर्ष 2020 में पहली शादी की। मगर तब कोविड लॉकडाउन के चलते वे शादी धूमधाम ने नहीं कर पाए। ऐसे में उन्होंने 14 फरवरी 2023 को फिर से शादी की और इसमें अपने सभी करीबी रिश्तेदारों को बुलाया। हालांकि, दो बार शादी रचाने के बावजूद उनके रिश्ते में दरार आ गई और अब उन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया है।