Posted inक्रिकेट

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हुई कांटे की टक्कर, विकेटकीपर की वजह से हारी हुई टीम को फिर से मिला जीतने का मौका

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हुई कांटे की टक्कर, विकेटकीपर की वजह से हारी हुई टीम को फिर से मिला जीतने का मौका
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हुई कांटे की टक्कर, विकेटकीपर की वजह से हारी हुई टीम को फिर से मिला जीतने का मौका

T20 World Cup 2022 : बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के बीच टी20 विश्व कप 28 मुकाबला रविवार को खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए जिम्बाब्वे शुरूआत काफी धीमी रही। लेकिन इस दौरान सैन विलियमस्स की शानदार पारी की वजह से अंतिम ओवर तक मैच में रोमांच देखने को मिला। हालांकि इसके बावजूद भी जिम्बाब्वे को महज 3 रनों की कमी के चलते हार का सामना करना पड़ा।

BAN vs ZIM के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

Ban Vs Zim के बीच हुई कांटे की टक्कर, विकेटकीपर की वजह से हारी हुई टीम को फिर से मिला जीतने का मौका

दरअसल बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के बीच टक्कर का मुकाबला था। इस मैच में सभी की धड़कने रूकी हुई थी। क्योंकि जिम्बाब्वे को अंतिम ओवर में 6 गेदों पर मैच जीतने के लिए महज 16 रन चाहिए थे। ऐसे मौके पर बल्लेबाज सीन विलियम्स 42 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सीन विलियम्स को अपना शिकार बनाया और उन्हें आउट कर के पूरे मैच का रूख ही बदल दिया।

जिम्बाव्बे ने की जीतने की कोशिश

सीन विलियम्स के आउट होने पर जिम्बाव्बे को पांच गेंदों पर 16 रन चाहिए थे। ऐसे में Brad Evans डीप मिड का भी विकेट गिर गया। हालांकि Ngarava ने इस दौरान हार ना मानते हुए क्रिज पर डटे रहे और चौंथी गेंद पर उन्होंने चौका और पांचवी गेंद पर छक्का लगाकार मैच में टीम की वापसी करवाई। लेकिन वह भी इसके बाद आउट हो गए। वहीं टीम की जीत का भार संभालते हुए Muzarabani ने बल्ला चलाया। लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज Mosaddek Hossain की अंतिम गेंद वह मिस कर बैठे।

आखिरी गेंद तक मैच में ड्रामा देखने को मिला

लेकिन इस आखिरी गेंद पर विकेटकीपर नुरूल हसन ने मुजरबानी को स्टंप कर दिया। जिसकी वजह से मैच एक अजीब मोड़ पर आकर रूक गया। जिसके बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाज भी खुद का आउट मान चुके थे। लेकिन रिव्यू की वजह से पूरा मैच रूक गया। इस दौरान नुरूल हसन ने विकेट के आगे से गेंद को पकड़ा था। इस वजह से उसे नो-बॉल करार कर दिया गया। इस मैच की खास बात यह रही की इसी बॉल के साथ दोनों टीमें पवेलियन लौट चुकी थी।

वहीं अंपायर के फैसले के बाद दोनों टीमों को वापस मैदान में आना पड़ा। जिम्बाब्वे को एक गेंद पर 4 रन चाहिए थे। लेकिन सुनहरे मौका होने के बावूजद जिम्बाब्वे की टीम इस का फायदा नहीं उठा पाई और डॉट बॉल के चलते जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश से तीन रन पर हार गई।

 

यह भी पढ़िये :

टी20 विश्व कप 2021 में भारत के बाहर होने के जिम्मेदार रहे इन 3 खिलाड़ियों का खत्म हुआ करियर, अब शायद ही मिले टीम इंडिया में जगह|

टी20 विश्वकप 2022 में ये चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में, Sachin Tendulkar ने बताया नाम|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version