NED vs AFG: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 3 नवंबर को नीदरलैंड और अफगानिस्तान (NED vs AFG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। उन्होंने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में महज़ 3 के स्कोर पर गंवा दिया। विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और ताजा अपडेट के मुताबिक कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स नाटकीय तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
स्कॉट एडवर्ड्स नाटकीय तरीके से हुए रन आउट

नीदरलैंड और अफगानिस्तान (NED vs AFG) विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी छवि के अनुरूप कार्य किया है। इस मैच में भी उनकी कोशिश किसी तरह मुकाबले को जीतने की होगी। मुकाबले की अगर बात करें तो फिलहाल अफगानिस्तान का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है। नीदरलैंड ने अपना चौथा और सबसे महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया है। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स रन आउट होकर चलते बने हैं। दरअसल एक शॉट खेलने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह क्रीज से आगे बढ़ गए। अफगानी विकेटकीपर इकराम ने शानदार सूझबूझ का परिचय देते हुए गेंद विकेटों पर दे मारी जिससे उन्होंने अपनी टीम के नाम एक सफलता कर दी।
#NEDvAFG pic.twitter.com/L3HfxX1ZXP
— choklizz (@choklizz178093) November 3, 2023
यह भी पढ़ें: इन दो छोटी टीमों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई, पाकिस्तान समेत ये टीमें जगह बनाने में हुई नाकामयाब
अफगानिस्तान के खिलाफ मुश्किल में नीदरलैंड

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के तहत नीदरलैंड और अफगानिस्तान (NED vs AFG) की टीमें आमने-सामने है। इस मैच की अगर बात करें तो सिक्का उछला और नीदरलैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि पहले खेलते हुए उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 के स्कोर पर उनका पहला विकेट गिर गया। इसके बाद मैक्स ओ दाऊद और कॉलिन एक्रमैन ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई।
साउथ अफ्रीका मैच से विराट कोहली हुए बाहर, दोहरा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस