NED vs OMAN: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 में आज नीदरलैंड और ओमान (NED vs OMAN) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीता था ओमान की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वर्षा से बाधित इस मैच को अंपायरों ने 48-48 ओवर का कर दिया। पहले खेलने उतरी नीदरलैंड की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। उनकी टीम की तरफ से उनके गब्बर यानि विक्रमजीत सिंह ने 110 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली।
नीदरलैंड की ओर से गब्बर ने जड़ा शतक
नीदरलैंड और ओमान (NED vs OMAN) की टीमें आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 (CWC 2023) में सुपर-6 के मुकाबले में आमने-सामने हैं। ओमान की टीम ने टॉस जीतकर पहले नीदरलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वर्षा से बाधित इस मैच को अंपायरों ने 48-48 ओवर का कर दिया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी नीदरलैंड की टीम को उनके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 22 ओवर में 117 रनों की साझेदारी की। उनकी टीम की तरफ से उनके गब्बर यानि विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) ने 110 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली।
विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा वेसली बरेसी ने भी 65 गेंदों में 97 रन ठोके। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इन पारियों की बदौलत नीदरलैंड की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। ओमान की टीम को जीत के लिए 363 रन बनाने होंगे। नीदरलैंड अगर इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो उनके चार मैचों में 4 अंक हो जाएंगे। वहीं ओमान अगर इस मैच को जीतने में सफल होती है तो उनके 2 अंक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम की ऐलान, मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर
IPL में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, अब एक मैच में 11 विकेट लेकर इस भारतीय गेंदबाज ने मचाई सनसनी