Posted inक्रिकेट

पति के मौत के बाद रणबीर कपूर के साथ नहीं रहना चाहती हैं माँ नीतू कपूर, बताई परेशानी

पति के मौत के बाद रणबीर कपूर के साथ नहीं रहना चाहती हैं माँ नीतू कपूर, बताई परेशानी

ऋषि कपूर के जाने के बाद नीतू कपूर अपने बेटे रणवीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के साथ नही रहती हैं। नीतू की बेटी अपने ससुराल में रहती है, वहीं रणवीर कपूर अपने अलग अपार्टमेंट में रहते हैं। लेकिन इनकी माँ रिद्धिमा कपूर दोनो के साथ नही रहती हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक फिल्मफेयर में दिए गए इंटरव्यू में किया।

नीतू बोली- सिर पर मत चढो दिल में रहो

नीतू ने बताया कि मैं यह चाहती हूं कि मेरे बच्चे हमेशा अपनी लाइफ में आज़ाद और बिजी रहे। इसलिये मैं उनसे कहती हूँ कि दिल मे रहो सिर पर न चढ़ो।

रिद्धिमा के साथ रह कर स्ट्रेस में आ गई थी नीतू

बता दें जब ऋषि कपूर का निधन हुआ तो नीतू अपने बेटी रिद्धिमा के साथ मुंबई के एक अपॉर्टमेंट मे रहती थी, लेकिन नीतू चाहती थी कि रिद्धिमा अपने ससुराल चली जाए और अपने पति के साथ रहे। इसलिए नीतू उस वक़्त रिद्धिमा को लेकर काफी परेशान भी रहती थी।

प्राइवेसी पसंद है

नीतू ने कहा कि जब लॉकडाउन लगा तो मैं चाहती थीं कि रिद्धिमा अपने पति के पास चली जाएं। उस वक़्त मैं एक साल तक स्ट्रेस में थी । तब बेचैन हो जाती और रिद्धिमा से बोलती की वापस लौट जाओ तुम्हरा पति भरत अकेला है। मुझे प्राइवेसी पसंद है। ऐसे ही मुझे जीने का अंदाज पसंद है।

मेरी आदत थी बच्चे से दूर रहना

नीतू कपूर ने खुद बताया कि, बच्चों से दूर रहने का आदत हो गया है। उन्होंने बताया कि मुझे याद है जब रिद्धिमा अपने पढ़ाई करने लंदन गई थी तब मै बहुत रोई। उसके बाद रणबीर गया लेकिन उस वक़्त नही रोई क्योंकि मुझे आदत हो गयी थी।

उस वक़्त रणबीर ने कहा कि माँ मैं जानता हूँ कि आप मुझे प्यार नही करती। पर ऐसा नही था, उस वक़्त बच्चों से दूर रहने की आदत हो गयी थी।

मैं नही चाहती कि बच्चे आसपास रहें

नीतू कपूर ने आगे कहा कि, जब मेरे बच्चे मुझसे दूर विदेश में रहते थे तो उस वक़्त मैं और भी मजबूत हो गयी थी। जब मेरे बच्चे मेरे पास आते थे तो बहुत खुश होती थी, लेकिन मैं ये भी चाहती थी कि अपने घर को वापस चले जाएं और सेटल हो जाये।

इसलिए मैं हमेशा बोलती थी कि हर रोज मुझसे ना मिलो कनेक्टेड रहो। मेरे आसपास मत रहे मुझे नही पसंद इस मामले से मैं आजादी चाहती हूं। मैं जैसी थी वैसे ही पसंद करती हूं।

मैं अपनी लाइफ अकेले जीना पसंद करती हूं। मुझे अकेले रहना पसंद है एझ लिए तुम लोग वापस चले जाओ।

ये भी पढ़े: रणबीर के इस गाने पर मां नीतू कपूर ने लगाए ठुमके, देखें वायरल वीडियो…

Exit mobile version