Posted inक्रिकेट

WTC 2023: न केएल राहुल न केएस भरत बल्कि ये खिलाड़ी करेगा WTC फाइनल में विकेटकीपिंग, अभ्यास करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल 

Wtc 2023: न केएल राहुल न केएस भरत बल्कि सरफराज खान करेंगे Wtc 2023 में विकेटकीपिंग, अभ्यास करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
WTC 2023: न केएल राहुल न केएस भरत बल्कि सरफराज खान करेंगे WTC 2023 में विकेटकीपिंग, अभ्यास करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

WTC 2023: न केएल राहुल न केएस भरत बल्कि ये खिलाड़ी करेगा WTC फाइनल में विकेटकीपिंग, अभ्यास करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल ∼

WTC 2023: भारत ने बीते दिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में जगह बना ली। उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। उससे पूर्व भारतीय टीम के चयन को लेकर अटकलें शुरु हो गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ा दिया।

केएल राहुल और केएस भरत दो ऐसे बल्लेबाज रहे जो टीम के लिए योगदान देने में बुरी तरह असफल रहे थे। हालांकि इसी बीच चर्चाएं ये हो रही हैं कि टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में केएस भरत और केएल राहुल की जगह सरफराज खान विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में होंगे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किया था निराश

Wtc 2023: न केएल राहुल न केएस भरत बल्कि सरफराज खान करेंगे Wtc 2023 में विकेटकीपिंग, अभ्यास करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज कुछ बल्लेबाजों के लिए बुर सपने जैसा रहा। केएल राहुल और केएस भरत उनमें से एक रहे। केएल राहुल ने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन पारियों में कुल 38 रन ही बना सके। इसका खामियाजा उन्हें अगले मैच में भुगतना पड़ा और जहां एक तरफ उनसे उपकप्तानी छीन ली गई वहीं उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखाया।

दूसरी तरफ केएस भरत जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था वह चारों टेस्ट में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने चार टेस्ट की पांच पारियों को मिलाकर केवल 101 रन ही बना सके। यही नहीं विकेटकीपिंग करते हुए भी उन्होंने काफी निराश किया और कई महत्वपूर्ण मौकों पर कुछ अहम कैच छोड़े।

सरफराज को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का इनाम!

Wtc 2023: न केएल राहुल न केएस भरत बल्कि सरफराज खान करेंगे Wtc 2023 में विकेटकीपिंग, अभ्यास करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

टीम इंडिया आईपीएल के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल खेलने उतरेगी। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बनने की होगी। हालांकि अभी टीम के चयन पर सवाल बरकरार है। विकेटकीपिंग कौन करेगा इसपर संशय है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर सरफराज खान की विकेटकीपिंग का अभ्यास करते तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि सरफराज खान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल के लिए टीम इंडिया में चुने जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो यह उनकी मेहनत का इनाम होगा।

 

यह भी पढ़ें: क्रिस गेल ने आरसीबी के IPL खिताब न जीतने का किया खुलासा, विराट-एबी को ठहराया हार का जिम्मेदार

VIDEO: विराट-राहुल की फॉर्म लौटने के बाद उमेश यादव भी पहुंचे महाकाल के मंदिर, रीति-रिवाज के साथ किया रुद्र अभिषेक

Exit mobile version