Posted inक्रिकेट

एशियन गेम्स 2023 के लिए नेपाल टीम ने की घोषणा, रेप केस में जेल की हवा खा चुके दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को दिया मौका 

Nepal-Cricket-Team-Announced-15-Member-Squad-For-Asian-Games-2023

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में इस साल महिला के साथ-साथ पुरुष टीमें भी क्रिकेट मैच खेलने के लिए हिस्सा ले रही हैं. इसके लिए टीम इंडिया अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है. जिसकी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में सौंपी गई है. वहीं अब नेपाल क्रिकेट टीम ने भी अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर को भी मौका मिला है. आइये जानते हैं कैसी है एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए नेपाल की 15 सदस्यीय टीम.

नेपाल की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आगाज चीन के हांगझू में होगा. एशियाई खेलों का ये 19वां संस्करण है. जिसका शुरूआत 23 सितंबर से होगी और 8 अक्टूबर तक खत्म होगा. इसके लिए नेपाल क्रिकेट बोर्डच ने बीते शुक्रवार को अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. नेपास टीम की कमान नियमित कप्तान रोहित पुडेल को सौंपी गई है. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. इसलिए अविनाश बोहरा, बिनोद भंडारी और बिबेक यादव की टीम में वापसी कराई गई है.

हैरानी वाली बात तो यह है कि वनडे टीम के नियमित सदस्य ज्ञानेंद्र मल्ला, भीम शर्की और आरिफ शेख को इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह ही नहीं दी गई है. अविनाश बोहरा बात करें तो वो डेथ बॉलिंग का विशेषज्ञ माना जाता है. वहीं बिनोद भंडारी एक हार्ड हिटर और बैकअप विकेटकीपर हैं. जबकि युवा बिबेक यादव एक ऑलराउंडर हैं जो समय पड़ने पर बड़े-बड़े शॉट खेल सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को भी मिली नेपाल टीम में जगह

रेप के आरोप में जेल जा चुके क्रिकेटर संदीप लामिछने को भी एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) की टीम में चुना गया है. जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं. इसी साल उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे. लेकिन जेल से बरी होने के बाद उन्हें लगातार क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है.

हालांकि बात करें नेपाल क्रिकेट टीम की तो आखिरी बार अगस्त 2022 में इन्होंने केन्या के खिलाफ टी20आई मैच खेला था. ऐसे में सभी खिलाड़ियों की इस बड़े टूर्नामेंट में कड़ी अग्निपरीक्षा होने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल नेपाल को एशिया कप 2023 में भी छठी टीम के तौर पर जगह मिली है.

एशियन गेम्स के लिए ऐसी है नेपाल की 15 सदस्यीय टीम

नेपाल की टीम: रोहित पुडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, संदीप जोरा, बिनोद भंडारी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, बिबेक यादव, गुलशन झा, करण केसी, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, प्रतीश जीसी, ललित राजबंशी, अविनाश बोहारा.

यह भी पढ़ें: सचिन के लाल ने देवधर ट्रॉफी में मचाया आतंक, बल्लेबाजों की आई शामत, महज 3 की इकॉनोमी से रन देकर झटके इतने विकेट

Exit mobile version