Posted inक्रिकेट

चकनाचूर हुआ युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड, महज 9 गेंदों में इस बल्लेबाज ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, क्रिकेट जगत में मचा बवाल

Nepal'S Batsman Hit A Stormy Fifty In 9 Balls, Shattering Yuvraj Singh'S World Record
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh: इंटरनेशनल क्रिकेट में जब भी विष्फोटक बल्लेबाजी की बात होती है, तो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम जरूर आता है। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के होश उड़ाए हैं। इतना ही नहीं युवी के नाम लम्बे समय तक सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी रहा। उन्होंने केवल 12 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा छू लिया था। हालांकि, अब उनका यह कीर्तिमान धवस्त हो गया है।

टूट गया Yuvraj Singh का रिकॉर्ड

Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इसी मुकाबले के दौरान युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के मारने का भी कारनामा किया था। मगर अब लगभग डेढ़ दशक के बाद युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड टूट गया है। नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने महज 9 गेंदों में अर्धशतक ठोककर युवराज सिंह के कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि दीपेंद्र ने यह कमाल किस टीम के खिलाफ दिखाया है।

यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड

दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने रचा इतिहास

Dipendra Singh Airee

दरअसल, एशियन गेम्स 2023 के दौरान नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने केवल 9 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी है। उन्होंने अपनी पूरी पारी के दौरान 10 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 8 छक्कों की मदद से 52* रन की नाबाद पारी खेली। दीपेन्द्र की इस पारी की बदौलत नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया।

20 ओवर में बना डाले 300+ रन

Dipendra Singh Airee

मैच की बात करें, तो मंगोलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो कि उनकी भारी भूल साबित हुई। नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए। यह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस बड़े लक्ष्य के जवाब में मंगोलिया की टीम बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, जिसके चलते नेपाक ने 273 रन के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version