Posted inक्रिकेट

1.72 लाख करोड़ की नेटवर्थ! विराट-सचिन-धोनी मिलकर भी नहीं छू पाए इस सुपरस्टार की दौलत

Richest Cricketer-Net-Worth-Of-₹1-72-Lakh-Crore-Even-Virat-Sachin-And-Dhoni-Together-Couldnt-Match-This-Superstars-Wealth

Richest Cricketer : भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं, बल्कि त्योहार की तरह देखा जाता है। क्रिकेट की दुनियाँ में भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने अपने नाम का डंका बजाया है। भारत के इन महान खिलाड़ियों की गिनती सबसे अमीर क्रिकेटरों में भी की जाती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारें में बताने वाले है, जिसकी संपत्ति इन तीनों खिलाड़ियों से कहीं अधिक है, धाकड़ खिलाड़ी को सबसे अमीर क्रिकेटर (Richest Cricketer) कहा जाता है।

ये भारतीय क्रिकेटर है सबसे अमीर

Richest Cricketer

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट का सबसे अमीर क्रिकेटरों में गिनती की जाती है लेकिन एक 28 वर्षीय क्रिकेटर इन तीनों महान खिलाड़ियों को संपत्ति के मामलें में पीछे छोड़ देता है। हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे है, उस खिलाड़ी का नाम आर्यमान बिड़ला (Aryaman Birla) है, जो आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन मंगलम बिड़ला के बेटे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग 70,000 करोड़ रुपये है। जो इन तीनों दिग्गजों के नेटवर्थ से कहीं अधिक है। इस वजह से आर्यमान बिड़ला को सबसे अमीर क्रिकेटर (Richest Cricketer) कहा जाता है।

क्रिकेट छोड़ चुका है ये भारतीय खिलाड़ी’

सबसे अमीर क्रिकेटर (Richest Cricketer) माने जाने वाले आर्यमान बिड़ला ने महज 22 साल की उम्र में निजी कारणों के चलते प्रोफेशनल क्रिकेट से दूरी बना ली। उन्हे आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 30 लाख देकर अपने टीम का हिस्सा बनाया था, ये दो आईपीएल सीजन तक राजस्थान की टीम का हिस्सा रहे, उसके बाद इन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया और राजस्थान की टीम ने इन्हे रिलीज कर दिया। हालांकि इन्हे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और इनका आईपीएल डेब्यू भी नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें:इन 4 भारतीय मुस्लिम खिलाड़ियों ने रचाई हिंदू लड़कियों से शादी, प्यार के लिए तोड़ी धर्म की दीवारें

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

आर्यमान बिड़ला भले ही आईपीएल और टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके लेकिन इन्होंने मध्यप्रदेश का प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। इन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैचों की 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.60 की औसत से 414 रन बनाएं है, इस दौरान इनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है, 103 रनों की नाबाद पारी इनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। 4 लिस्ट-ए मैचों की 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए महज 36 रन बना सके, इस दौरान 19 रनों की पारी लिस्ट-ए की सबसे बड़ी इनिंग रही है।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version