World Cup 2023: भारत में इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2019 को इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। इंग्लैंड ने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए खिताब पर कब्जा किया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इसका फायदा उठाने में कामयाब होती है या कोई और टीम बाजी मार लेगी। इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 को लेकर नीदरलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आइए देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है।
5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है वर्ल्ड कप

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट की प्रतीक्षा चार साल करते हैं, वो इस साल खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस बार भारत करने जा रहा है। बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। पहले मुकाबले में पिछली बार की फाइनलिस्ट टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी
नीदरलैंड के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भारतीय खिलाड़ी शामिल

क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। दरअसल इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन होगा। दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और प्रतियोगिता करेंगी। बता दें कि श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने इस साल वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई किया था। इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए नीदरलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में दो पाकिस्तानी मूल के एवं एक भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। आइए देखें टीम के ऊपर।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डाउड, बैस डिलीड, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।