Posted inक्रिकेट

अंतिम 4 टेस्ट के लिए नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, करूण नायर, साईं और जडेजा हुए बाहर

New-18-Member-Team-India-Announced-For-The-Last-4-Tests-Karun-Nair-Sai-And-Jadeja-Out

Team India: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अन्य 4 टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की 18 सदस्यीय टीम बदल दी गई है। तो आइए आपको बताते है अन्य 4 टेस्ट के लिए कैसी है भारतीय टीम की 18 सदस्यीय टीम…..

करुण नायर, साईं और जडेजा हुए बाहर

Team India

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करुण नायर, साईं सुदर्शन और रवींद्र जडेजा बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए है। यह तीनों की खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। इसके अलावा जडेजा ने एक कैच भी टपकाया है।

जिसके बाद खबरें आ रही है कि आगामी टेस्ट से ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड से बाहर हो सकते है। इसकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमयु ईश्वरन और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कोहली नहीं तो टीम अधूरी” — 1983 वर्ल्ड कप हीरो ने बताई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी

नई 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम से रिलीज कर दिया है। हर्षित भारत (Team India) की 18 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं थे, लेकिन उन्हें पहले टेस्ट मैच से पूर्व कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हर्षित भारतीय टीम के साथ लीड्स में मौजूद थे। हर्षित भारत ए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में हिस्सा लिया था।

प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, 3 मैच विनर हुए बाहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version