Posted inक्रिकेट

कौन होगा टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर? वीरेंद्र सहवाग ने खुद दिया अपना जवाब

कौन होगा टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर? वीरेंद्र सहवाग ने खुद दिया अपना जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति में मौजूदा वक्त में एक पद अवश्य खाली है। इसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम पिछले कुछ दिनों से चर्चा में देखा जा रहा है। मीडिया व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफर्म पर यह खबरें सामने आ रही थीं कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता पद को संभालने हेतु संपर्क किया गया था। अब इन तमाम खबरों पर वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक बयान से ही विराम लगा दिया है, उन्होंने खुद सामने आकर इस पर स्पष्टीकरण दिया है।

वीरेंद्र सहवाग ने तमाम अफवाहों पर लगाया विराम

Virender Sehwag

चेतन शर्मा के फरवरी 2023 में मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा दिया था, जिस के बाद से टीम इंडिया की चयन समिति में एक पद खाली है। वहीं अब बीसीसीआई ने इस पद को भरने के लिए आवेदन भी मांगने शुरू कर दिए है। वहीं इसी बीच वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने एक आधिकारिक बयान में मुख्य चयनकर्ता बनने के सवाल पर अपने इस पद के लिए आवेदन करने से पूरी तरह से मना कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असल में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने यह बयान टाइम्स ऑफ इंडिया को दिया है, जिससे इसकी पुष्टि भी हो जाती है। वहीं वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हालिया खबरों का खंडन करते हुए यह भी बताया है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई द्वारा चीफ सेलेक्टर के पद के लिए अभी तक कोई भी ऑफर नहीं दिया गया था।

चयनकर्ता बनने के लिए यह मानदंड

Virender Sehwag

गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई की ओर से चयनकर्ता बनने के लिए जो नोटिस जारी की गई है उसके मुताबिक इस पद के लिए आवेदन करने वाले तमाम आवेदनकर्ता को कम से कम 30 प्रथम श्रेणी अंतर्राष्ट्रीय मैच या 7 टेस्ट मैच अथवा 10 वनडे मैच खेले होने चाहिए। इसके साथ ही उस व्यक्ति को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिए हुए तकरीबन 5 साल पूरे भी हो चुके हों। बता दें कि मुख्य चयनकर्ता पद से चेतन शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद से पूर्व ही भारतीय क्रिकेटर शिव सुंदर दास अंतरिम रूप से इस पद को संभाल रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: नेपाल के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने लिया हैरतअंगेज कैच, दिलाई पोलार्ड की याद

5 युवा भारतीय खिलाड़ी जिनका साल 2023 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करना पूरी तरह तय

Exit mobile version