Manchester Test: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ का अगला मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है और इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर चर्चा तेज है। चौथे टेस्ट में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
जहां कुछ सीनियर खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए है, तो वहीं कुछ नए चेहरों को पहली बार मौका मिलेगा। तो आइए आपको बताते है मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI……
Manchester Test के लिए नई प्लेइंग XI का ऐलान!
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर (Manchester Test) के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलवा देखने को मिल सकते है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक बीच सीरीज भारतीय स्क्वाड में शामिल हुए अशुंल कंबोज, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित (कप्तान), गिल, कोहली, अय्यर, केएल….पहले ODI मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग हुई फिक्स
विकेटकीपिंग करेंगे जुरेल!
दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए विकेटकीपिंग की थी। ऐसे में सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत चौथे टेस्ट (Manchester Test) में विकेट के पीछे से नजर नहीं आएंगे। वह टीम में विशेष बल्लेबाज के रूप में शामिल होंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे।
चोट लगने के बाद पंत बल्लेबाजी करते समय सहज नजर आए थे, ऐसे में वह बल्लेबाजी में सक्षम है, जिसके कारण उनका प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय माना जा रहा है।
अंशुल कंबोज का हो सकता है डेब्यू
चौथे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वाड के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए है। जिसमें अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है। ऐसे में हरियाणा के युवा ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें, अंशुल को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था।
उनकी तेज गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में योगदान टीम को संतुलन दे सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में उन्हें चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
Manchester Test के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल(कप्तान), साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि मैनचेस्टर टेस्ट में बाहर की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है, हालांकि इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: अब इन 3 खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से कर लेनी चाहिए तौबा, ना बल्ला चलता है ना पैर