Posted inक्रिकेट

आज से लागु हो रहे बैंक के ये नियम, जाने वरना भरने होंगे चार्ज

आज से लागु हो रहे बैंक के ये नियम, जाने वरना भरने होंगे चार्ज

बैंक में पैसा जमा करने से लेकर निकालने तक फ्री बैंकिंग सेवा 1 नवंबर से खत्म होने वाली है. 1 नवंबर से बैंक में इन दोनों सर्विस  पर चार्ज वसूला जाएगा. नियमों में होने वाले बदलाव के बाद ग्राहकों को बैंकों में अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी चार्ज देना होगा. इसकी शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा से हो गई है. बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी इस मामले में जल्द फैसला कर सकते हैं. हालांकि, यह चार्ज तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर ही चुकाने होंगे.

सेविंग अकाउंट पर लगे चार्जेस

बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाते ,कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट खाते में पैसे जमा और निकालने के चार्ज तय किए हैं. सेविंग्स बैंक अकाउंट में जमा-निकासी के अलग-अलग चार्ज तय किए गए हैं. अगले महीने से ग्राहक खाते से महीने में तीन बार के बाद जितनी बार भी पैसा निकालेंगे, उन्हें 150 रुपए का चार्ज चुकाना होगा.

चौथी बार में चुकाने होंगे 40 रूपए

सेविंग्स अकाउंट  के ग्राहकों के लिए तीन बार तक पैसा जमा करना फ्री होगा, लेकिन अगर खाते में चौथी बार पैसे जमा किया गया तो 40 रुपए बतौर चार्ज चुकाने होंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी बैंकों ने कोई राहत नहीं दी है. हालांकि, जनधन खाताधारकों को पैसा जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन निकालने पर 100 रुपए का चार्ज अदा करना होगा.

क्या होगा फीस लगने का प्रोसेस

कैश क्रेडिट लिमिट, करेंट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट खाताधारक को प्रतिदिन एक लाख रुपए तक जमा करने पर सुविधा निशुल्क होगी, लेकिन इससे ज्यादा पैसे जमा करने पर बैंक चार्ज वसूलेंगे. खाताधारकों के एक लाख से ज्यादा जमा करने पर प्रत्येक एक हजार रुपए पर एक रुपए चार्ज देना होगा. इसके लिए न्यूनतम 50 रुपए और अधिकतम सीमा 20 हजार रुपए है. अगर कैश क्रेडिट लिमिट, करेंट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट खातों से एक महीने में तीन बार पैसे निकाले जाते हैं तो कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा. चौथी बार निकासी पर हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए चार्ज लगेगा.

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

चयन बोर्ड द्वारा इस पुराने नियम से होगी 15508 शिक्षकों की भर्ती, लाहौर तक की डिग्री होगी मान्य |

कमलनाथ ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा कुत्ता… जुबानी जंग जारी |

सरदार पटेल की कंगना ने की तारीफ़, गांधी और नेहरु पर साधा निशाना |

महेश भट्ट ने बताया क्यों उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं लवीना लोध |

विकास दुबे को पकड़वाना मंदिर के पुजारी के लिए बना मुसीबत, बताई व्यथा |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version